कानपुर के मैदान में छाई युवा क्रिकेट की धूम, मेथोडिस्ट और गुरु हर राय एकेडमी ने मारी बाजी

कानपुर में शुरू हुआ स्व. आत्माराम अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट, पहले दिन हुए दो रोमांचक मुकाबले।

Aug 12, 2025 - 20:29
 0  7
कानपुर के मैदान में छाई युवा क्रिकेट की धूम, मेथोडिस्ट और गुरु हर राय एकेडमी ने मारी बाजी
कानपुर के मैदान में छाई युवा क्रिकेट की धूम

कानपुर। शहर में युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को मंच देने वाले स्व. आत्माराम अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को टीएसएच पालिका ग्राउंड में शानदार आगाज हुआ। पहले ही दिन दो रोमांचक मुकाबलों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, जिसमें मेथोडिस्ट हाई स्कूल और गुरु हर राय एकेडमी ने अपने-अपने मैच जीतकर टूर्नामेंट में धमाकेदार एंट्री ली।

टूर्नामेंट में शहर के 16 प्रतिष्ठित स्कूल हिस्सा ले रहे हैं, जिन्हें चार पूलों में बांटा गया है। प्रतियोगिता का प्रारूप राउंड रॉबिन है, जिसके तहत प्रत्येक पूल की शीर्ष टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। यह फॉर्मेट यह सुनिश्चित करता है कि हर टीम को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिले।

पहले मैच में मेथोडिस्ट हाई स्कूल ने क्राइस्ट चर्च कॉलेज को 46 रनों से हराकर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेथोडिस्ट ने 15 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए कनिष्क ने 26 गेंदों पर तेज 35 रन और विराट बाजपेयी ने 17 गेंदों पर 25 रन बनाकर पारी को गति दी। जवाब में, क्राइस्ट चर्च कॉलेज की टीम 13.3 ओवर में 101 रन पर ही सिमट गई। मेथोडिस्ट के लिए वैभव त्रिवेदी ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया। यथार्थ पांडे और सिद्धांत यादव ने भी 2-2 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

वहीं, दिन के दूसरे मुकाबले में गुरु हर राय एकेडमी ने बिलाबांग हाई स्कूल को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। बिलाबांग हाई स्कूल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.2 ओवर में सिर्फ 89 रन ही बना पाई। जयान ने 26 और एमडी ओमर ने 17 रन का योगदान दिया। गुरु हर राय एकेडमी की ओर से वैदिक दीक्षित ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। आर्यन पटेल ने भी 2 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे वैदिक दीक्षित ने 31 गेंदों पर 43 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को 11 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया। कप्तान शिवांश शर्मा ने भी 30 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाकर वैदिक का बखूबी साथ दिया। वैदिक को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' से नवाजा गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन डीसीपी हेड क्वार्टर/क्राइम एस. एम. कासिम आबिदी ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर टीएसएच के निदेशक श्री प्रणीत अग्रवाल और ऑडी स्टेडिया के प्रबंध निदेशक श्री राजीव गर्ग भी मौजूद रहे। यह टूर्नामेंट शहर के युवा क्रिकेटरों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और भविष्य के लिए तैयार होने का एक शानदार मंच प्रदान करता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0