कानपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 500 से अधिक मरीजों ने लिया वरिष्ठ चिकित्सकों से परामर्श

कानपुर के सुजातगंज में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 500 से अधिक मरीजों को मुफ्त जांच व दवाइयों का लाभ मिला

Jul 13, 2025 - 22:50
 0  3
कानपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 500 से अधिक मरीजों ने लिया वरिष्ठ चिकित्सकों से परामर्श
कानपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कानपुर : रोश इंफ्रा डेवलपर्स एंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में रविवार को सुजातगंज में आयोजित "एक स्वस्थ शरीर" अभियान के अंतर्गत मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। यह शिविर समाज के गरीब और निम्न वर्ग के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया, जिसमें सुबह से देर शाम तक 500 से अधिक मरीजों ने भाग लेकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

इस विशेष शिविर में शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की शारीरिक जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया और निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। कैंप के दौरान ब्लड प्रेशर, शुगर, हड्डी रोग, त्वचा, सामान्य स्वास्थ्य और महिला रोगों की जांच की गई।

मुख्य अतिथि हजरत मुफ्ती डॉ. यूनुस रजा ओवैसी (काजी-ए-शहर), समाजसेवी हयात जफर हाशमी, कंपनी डायरेक्टर रफी खान एवं मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद शाहिद अल्वी ने कार्यक्रम में भाग लेकर डॉक्टरों का आभार प्रकट किया। विदाई समारोह में सभी चिकित्सकों को फूलों का गुलदस्ता, प्रतीक चिन्ह एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉ. एम. एन. अंसारी, डॉ. अमरीन खान, डॉ. राकेश चंद्र, डॉ. प्रकाश मिश्रा, डॉ. श्याम तिवारी सहित कई अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों ने शिविर में अपनी सेवाएं दीं और सेवा भावना से उपस्थित जनसमूह का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद शाहिद अल्वी ने कहा,

“हमारा उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना है। आगे भी ऐसे शिविर समय-समय पर लगाए जाते रहेंगे।”

यह शिविर न केवल स्वास्थ्य जांच का माध्यम बना बल्कि जनजागरूकता और स्वस्थ जीवनशैली की ओर एक प्रेरक पहल साबित हुआ। स्थानीय नागरिकों ने आयोजन की सराहना की और इसे समाजहित में उपयोगी बताया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0