कानपुर में पहली वेटरन मेंस फुटसल प्रतियोगिता संपन्न

कानपुर में आयोजित वेटरन फुटसल टूर्नामेंट में लायंस टीम ने बाजी मारी, सुधीर कुमार को मिला बेस्ट स्कोरर अवॉर्ड

Jul 13, 2025 - 22:46
 0  2
कानपुर में पहली वेटरन मेंस फुटसल प्रतियोगिता संपन्न
कानपुर में पहली वेटरन मेंस फुटसल प्रतियोगिता संपन्न

कानपुर : कानपुर जिला फुटबॉल संघ द्वारा शास्त्री नगर फुटसल स्टेडियम में आयोजित प्रथम वेटरन मेंस फुटसल प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को उत्साह और जोश के साथ सम्पन्न हुआ। यह टूर्नामेंट शहर के उन अनुभवी और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को समर्पित था जिन्होंने वर्षों तक फुटबॉल के क्षेत्र में योगदान दिया है।

इस आयोजन में कानपुर नगर आयुक्त सुधीर कुमार, उन्नाव जिलाधिकारी गौरांग राठी, क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सभरवाल, राष्ट्रीय खिलाड़ी सरदार अहमद खान, शांतू भट्टाचार्य, अमिताभ गुप्ता, मो. आसिफ सहित कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपने खेल कौशल से सभी को प्रभावित किया।

प्रतियोगिता में कानपुर लायंस की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में टीम ने शानदार तालमेल और रणनीति का परिचय दिया।

मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी संजीव पाठक ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

बेस्ट स्कोरर और हैट्रिक खिलाड़ी का अवॉर्ड सुधीर कुमार (नगर आयुक्त) को मिला।

बेस्ट गोलकीपर के रूप में सरदार अहमद खान को सम्मानित किया गया।

बेस्ट फॉरवर्ड का खिताब शांतू भट्टाचार्य को मिला।

बेस्ट प्लेयर के रूप में अमिताभ गुप्ता ने पुरस्कार जीता।

समापन समारोह में जिला फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया और सभी खिलाड़ियों, अधिकारियों व दर्शकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन वरिष्ठ खिलाड़ियों को सम्मान और मंच देने के लिए होते रहेंगे।

इस अवसर पर संघ अध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी, मो. शरीफ, अश्विनी शुक्ला, राज कुमार, शरद जायसवाल समेत कई खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

यह प्रतियोगिता न केवल अनुभवी खिलाड़ियों के लिए एक उत्सव रही, बल्कि युवा पीढ़ी के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0