कॉरपोरेट दुनिया के लिए तैयार हुए सीएमपी कॉलेज के छात्र
प्रयागराज के सीएमपी कॉलेज में डाटा साइंस छात्रों के लिए एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स पर कार्यशाला का आयोजन, मेधावियों का सम्मान

(आनंदी मेल ब्यूरो)
प्रयागराज। सीएमपी डिग्री कॉलेज, प्रयागराज के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग ने 7 जुलाई 2025 को "कैंपस टू कॉरपोरेट एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स 5.0" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कॉलेज के अकादमिक ऑडिटोरियम में सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम ने छात्रों को कॉरपोरेट जगत की जरूरतों से रूबरू कराया।
कार्यक्रम की शुरुआत शिवांगी श्रीवास्तव के परिचय भाषण से हुई, जिसके बाद आईक्यूएसी समन्वयक प्रो. सरिता श्रीवास्तव ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। इलाहाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन (एएमए) के सचिव रत्नेश कुमार दीक्षित ने एएमए की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए मुख्य वक्ता का परिचय कराया। प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।
कार्यक्रम में सिस्टम एनालिस्ट आशुतोष मिश्रा ने पूर्व कन्वीनर प्रो. सरिता श्रीवास्तव के योगदान को सराहा और नए कन्वीनर डॉ. एस.के. मिश्रा का स्वागत किया। मुख्य वक्ता रवि प्रकाश, जो बिग स्किल्स के चेयरमैन हैं, ने कॉरपोरेट जीवन में आवश्यक व्यवहारिक दक्षताओं, व्यक्तित्व विकास, साक्षात्कार की तैयारी और नैतिक मूल्यों पर आधारित प्रेरक संवाद दिया।
इस अवसर पर डाटा साइंस के मेधावी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। टॉपर्स में यशी द्विवेदी ने 8.82 सीजीपीए के साथ यूनिवर्सिटी टॉप किया। आंचल सिंह, देवी दत्त और शिवांश दुबे को 8.5 या उससे अधिक सीजीपीए के साथ सेकंड पोजीशन प्राप्त हुई। वहीं आर्यन तिवारी और अभिजीत गुप्ता ने थर्ड पोजीशन हासिल की।
कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ. एस.के. मिश्रा और सह-संयोजक डॉ. गोविंद गौरव द्वारा सफलता पूर्वक किया गया। यह कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए न केवल जानकारीवर्धक रही, बल्कि उन्हें कॉरपोरेट सेक्टर में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिली।
What's Your Reaction?






