भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी ‘मन की बात’, वोकल फॉर लोकल का संकल्प
नवाबगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’ सुनकर वोकल फॉर लोकल को अपनाया।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने युवाओं को वैज्ञानिक सोच अपनाने, स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि “21वीं सदी भारत की साइंस सदी बन सकती है, यदि हम आत्मविश्वास और नवाचार से आगे बढ़ें।” इसके साथ ही उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को दोहराते हुए भारतीय उत्पादों के उपयोग और प्रचार पर बल दिया।
कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के संदेश को आत्मसात करते हुए स्थानीय स्तर पर वोकल फॉर लोकल के सिद्धांत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। भाजपा नेता उमेश तिवारी ने कहा कि “प्रधानमंत्री की बातों में राष्ट्र निर्माण की स्पष्ट दिशा दिखती है। हमें हर संभव प्रयास करना चाहिए कि उनके बताए रास्ते को गांव-गांव तक पहुंचाएं।”
इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं में गुड्डू राजा, राकेश मौर्य, शनि, अरविंद यादव, अंकित मिश्रा और कप्तान पटेल सहित अनेक स्थानीय भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने एकमत से इस पहल की सराहना की और जनजागरण में सहयोग देने की बात कही।
कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री के संदेश को जमीनी स्तर तक पहुंचाकर आमजन में आत्मनिर्भरता, स्वदेशी अपनाने और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना था। आयोजकों ने बताया कि ‘मन की बात’ को आगे भी नियमित रूप से सुना जाएगा और हर माह इस तरह के सामूहिक आयोजन किए जाएंगे।
What's Your Reaction?






