एसकेडी एकेडमी में टॉपर्स का सम्मान, नीट-जेईई चयनित छात्रों को मिला मंच और प्रेरणा
एसकेडी एकेडमी ने बोर्ड टॉपर्स और नीट-जेईई चयनित छात्रों को सम्मानित कर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को किया गौरवान्वित।

समारोह में सीबीएसई, आईसीएसई, आईएससी, यूपी बोर्ड और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कई गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे, जिनमें राज्य सरकार के मंत्री और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे।
मुख्य अतिथियों में शामिल थे:
श्री जेपीएस राठौर (राज्य मंत्री, सहकारिता)
श्रीमती रजनी तिवारी (राज्य मंत्री, उच्च शिक्षा)
डॉ. रघुराज सिंह (राज्य मंत्री, श्रम व रोजगार)
श्री रणवीर प्रसाद (प्रिंसिपल सचिव, खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण)
डॉ. प्रदीप सिंह (संयुक्त निदेशक, शिक्षा)
श्री सर्वेंद्र विक्रम सिंह (पूर्व निदेशक, बेसिक शिक्षा विभाग)
एसकेडी समूह के चेयरमैन एसकेडी सिंह व डायरेक्टर मनीष सिंह
छात्रों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी, स्मार्टफोन और गिफ्ट बैग्स से नवाज़ा गया। तालियों की गूंज और सजीव माहौल ने छात्रों की उपलब्धियों को विशेष बना दिया।
टॉपर्स की सूची में प्रमुख नाम रहे:
लखनऊ टॉपर: आयुष कुमार मौर्य
सीबीएसई: श्रेयांश सिंह, अविका सिंह, सार्थक शुक्ला
आईसीएसई/आईएससी: श्रुति अवस्थी, पूनम, अभिनव वैष, नियति गुप्ता
नीट चयनित छात्र: श्रैश्वी वर्मा (AIR-7380), तन्वी मिश्रा (AIR-7585), वंश यादव (AIR-9014)
जेईई चयनित छात्र: निशित दोहरे (Rank-19), अक्षत कादम (Rank-526), शिवांश सिंह (Rank-1316)
समारोह के दौरान शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया, जिनके समर्पण और मार्गदर्शन ने इन उपलब्धियों को संभव बनाया।
राजनी तिवारी ने छात्रों से कहा, "बड़ी सफलता के साथ बड़ी जिम्मेदारी आती है," और NEP-2020 को शिक्षात्मक बदलाव का अहम कदम बताया।
डॉ. रघुराज सिंह ने भारतीय शिक्षा की विरासत और नालंदा-तक्षशिला जैसे केंद्रों की याद दिलाई।
जेपीएस राठौर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और उसे भविष्य का औजार बताया।
रणवीर प्रसाद ने कहा, "परिणाम = प्रतिभा + प्रयास" और छात्रों को लगातार सीखते रहने की सलाह दी।
चेयरमैन एसकेडी सिंह ने छात्रों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता की शुरुआत है। वहीं, डायरेक्टर मनीष सिंह ने छात्रों के आत्मविश्वास और शिक्षकों की प्रतिबद्धता को विशेष रूप से सराहा।
एसकेडी एकेडमी ने अपने स्किल-बेस्ड लर्निंग प्रोग्राम की भी घोषणा की, जो छात्रों को आत्मनिर्भर और भविष्य के लिए तैयार बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है।
यह आयोजन केवल सम्मान का क्षण नहीं था, बल्कि एक ऐसी प्रेरणा बनकर उभरा जो आने वाली पीढ़ियों को नई ऊंचाइयों की ओर प्रेरित करेगा।
What's Your Reaction?






