रोटरी क्लब ऑफ कानपुर साउथ ने 49वें अधिष्ठापन समारोह में सौंपी नई जिम्मेदारियां

रोटरी क्लब कानपुर साउथ के 49वें अधिष्ठापन में नई कार्यकारिणी ने सेवा और समाजहित के लिए ठोस योजनाएं बनाईं

Jul 27, 2025 - 20:37
 0  1
रोटरी क्लब ऑफ कानपुर साउथ ने 49वें अधिष्ठापन समारोह में सौंपी नई जिम्मेदारियां
रोटरी क्लब ऑफ कानपुर साउथ ने 49वें अधिष्ठापन समारोह में सौंपी नई जिम्मेदारियां

कानपुर : रोटरी क्लब ऑफ कानपुर साउथ का 49वां अधिष्ठापन समारोह होटल लिटिल सेफ में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्लब की नई कार्यकारिणी ने वर्ष 2025-26 के लिए अपने-अपने पदों का विधिवत कार्यभार ग्रहण किया।

समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन मनोज शुक्ला ने पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सतबीर सिंह से पदभार ग्रहण किया, जबकि सचिव पद की जिम्मेदारी रोटेरियन महेश मखीजा ने रोटेरियन रवि दयाल से संभाली। इस अवसर पर क्लब की नवगठित टीम ने आगामी वर्ष के लिए सेवा योजनाओं का संकल्प दोहराया।

अपने उद्बोधन में अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने कहा कि क्लब द्वारा हाल ही में निर्मित सरस्वती शिशु मंदिर को एक आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही रक्तदान शिविर, मेडिकल कैंप, वृक्षारोपण, पुस्तक वितरण और छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन राजेन विद्यार्थी ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि ग्लोबल ग्रांट के माध्यम से अधिक से अधिक सहायता प्राप्त कर, सामाजिक विकास की दिशा में नए प्रोजेक्ट्स शुरू किए जा सकें।

विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने क्लब की सराहना करते हुए कहा कि रोटरी क्लब समाजसेवा की मिसाल रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि क्लब को किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता की आवश्यकता होगी तो वह उत्तर प्रदेश सरकार से आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद अरुण पाठक ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ कानपुर साउथ हमेशा से ही व्यवसायियों की सक्रिय भागीदारी के कारण सेवा कार्यों में अग्रणी रहा है। उन्होंने क्लब को व्यक्तिगत स्तर पर सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।

कोऑपरेटिव स्टेट के अध्यक्ष विजय कपूर, जो पिछले 15 वर्षों से क्लब के सदस्य हैं, ने इस मौके को "घरेलू अनुभव" बताते हुए क्लब के लिए अपना समर्थन दोहराया।

समारोह के मंच संचालन की जिम्मेदारी विशाल साहनी और बानू टंडन ने कुशलता से निभाई। कार्यक्रम में अशोक मेहरा, राजेश अवस्थी, जे.एस. अरोड़ा, अजय देहर, राजेश भाटिया, हरप्रीत सिंह, मयंक सेंगर, विक्की गुजराल, ऋषभ नरूला सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0