मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला चालकों का हुआ सम्मान

कानपुर : उ.प्र.0 सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मिशन शक्ति 5.0 पूरे प्रदेश भर में चलाया जा रहा है, जिसके तहत संभागीय परिवहन कार्यालय में परिवहन आयुक्त कानपुर परिक्षेत्र आर.आर.सोनी, आरटीओ प्रशासन राकेन्द्र कुमार सिंह व एआरटीओ प्रवतर्न कहकशां खातून तथा पीटीओ ने मिल कर कार्यालय परिसर में 4 महिला ई-रिक्शा चालको को सम्मानित किया।
READ MORE - Awareness Program to Prevent Rising Cancer in Women
एआरटीओ प्रवर्तन कहकशां खातून ने बताया कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत ई-रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन के अर्न्तगत महिला ई-रिक्शा महिला चालको को कार्यालय बुला कर उन्हें पुष्प व शॉल भेंट कर उनको सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली चारो महिलाओ में निर्मला सचान( जिलाध्यक्ष,महिला चालक प्रकोष्ठ), मालती सिंह, रूखसर बेगम व शमीम बानो रही। सम्मानित करने वाले अधिकारियों में एआरटीओ प्रवर्तन आर के वर्मा, पीटीओ दीपक सिंह व अनिल कुमार रहे।
What's Your Reaction?






