मेधावी छात्रों को मिला ‘शील सम्मान’, प्रेरणादायक बना समारोह
शैक्षिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने हेतु हरदोई में आयोजित शील सम्मान समारोह में मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अभिराम सिंह ने सम्पन्न किया। उन्होंने शिक्षा को जीवन की दिशा तय करने वाला एक महत्वपूर्ण साधन बताया और विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम की राह पर चलने की प्रेरणा दी।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए डॉ. रश्मि द्विवेदी ने कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारण अत्यंत आवश्यक है। शिक्षा वह साधन है, जो लक्ष्य की प्राप्ति में सबसे सशक्त भूमिका निभाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मसंयम, सकारात्मक सोच और निरंतर मेहनत के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को शील्ड, मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कंचन कश्यप ने 77.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं गुनगुन कश्यप ने 77.02 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और कविता ने 76 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त, सोनम कश्यप, नंदिनी, अंजली गुप्ता और बबीता वर्मा जैसी प्रतिभाशाली छात्राओं को भी मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान कर उनके प्रयासों को सराहा गया। सभी सम्मानित छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी गईं।
कार्यक्रम का संचालन कुशलता से अखिलेश पांडे ने किया और मंच का स्वागत प्रियंका ने किया। समारोह में कॉलेज के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रवक्ता आलोक करण सिंह, ओमप्रकाश तथा सुखदेव सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
अंत में, कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का आभार महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अभिराम सिंह ने व्यक्त किया। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए भविष्य में और बेहतर प्रयासों की आशा जताई।
इस प्रेरणात्मक आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों पर गर्व का अनुभव कराया, बल्कि शिक्षा के महत्व को पुनः स्थापित करते हुए समाज में एक सकारात्मक संदेश भी प्रसारित किया।
What's Your Reaction?






