युवा कौशल में चमके सितारे: प्रशिक्षणार्थियों को मिला यूथ आइकॉन सम्मान

विश्व युवा कौशल दिवस पर लखनऊ में प्रतिभाशाली युवाओं को यूथ आइकॉन के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।

Jul 16, 2025 - 11:40
 0  4
युवा कौशल में चमके सितारे: प्रशिक्षणार्थियों को मिला यूथ आइकॉन सम्मान
प्रशिक्षणार्थियों को मिला यूथ आइकॉन सम्मान

लखनऊ : विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य प्रदेश के युवा प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित करना तथा उनके द्वारा प्राप्त कौशल को सम्मानित करना रहा।

इस गरिमामय अवसर पर एसोचैम उद्योग मंडल, लखनऊ के प्रमुख श्री रमेश मल्होत्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा लगाए गए प्रशिक्षण केंद्रों की प्रदर्शनी से हुई, जिसमें प्रशिक्षुओं ने अपने कौशल और प्रशिक्षण से जुड़े प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। इन प्रदर्शनों ने दर्शकों और अतिथियों को आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण की दिशा में हो रहे प्रयासों से परिचित कराया।

राजकीय आईटीआई चारबाग के प्रधानाचार्य द्वारा अतिथि रमेश मल्होत्रा तथा जिला उद्योग केंद्र लखनऊ के उपायुक्त का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। इसके पश्चात एक विशेष सत्र में उन प्रशिक्षणार्थियों को ‘यूथ आइकॉन’ के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न सेक्टर्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भरता की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है।

कार्यक्रम में जनपद स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे प्रशिक्षण संस्थानों को उच्च गुणवत्ता बनाए रखने हेतु प्रोत्साहन मिला। इस समारोह की एक विशेष बात यह रही कि प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया। लोकनृत्य, गीत और नुक्कड़ नाटक जैसी प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

समारोह में एसपी निगम (आईटीआई अलीगंज), विवेक कुमार सिंह, विकास, दिनेश पाल एवं प्रमोद कुमार समेत अनेक गणमान्य अधिकारी और प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे युवाओं के भविष्य निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम बताया।

यह आयोजन केवल एक समारोह नहीं बल्कि युवाओं के आत्मविश्वास को नया आयाम देने वाली प्रेरणा था। इससे यह स्पष्ट हो गया कि यदि सही दिशा और प्रशिक्षण मिले, तो युवा किसी भी क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0