माघ मेला 2026 की तैयारी शुरू: कमांडेंट होमगार्ड ने परेड क्षेत्र में किया भूमि पूजन

प्रयागराज माघ मेला 2026 की सुरक्षा हेतु होमगार्ड विभाग ने 1250 स्वयंसेवकों की तैनाती के लिए भूमि पूजन किया।

Dec 14, 2025 - 20:43
 0  1
माघ मेला 2026 की तैयारी शुरू: कमांडेंट होमगार्ड ने परेड क्षेत्र में किया भूमि पूजन

आनंदी मेल ब्यूरो

प्रयागराज: आगामी माघ मेला 2026 को सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से, होमगार्ड विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में, विभाग के जिला कमांडेंट रंजीत कुमार सिंह ने रविवार को माघ मेला परेड क्षेत्र में विधिवत भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर जिला कमांडेंट रंजीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि माघ मेला के दौरान तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा, सहायता और सहयोग सुनिश्चित करना होमगार्ड विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए तीन मंडलों—प्रयागराज, मिर्जापुर और अयोध्या—से होमगार्ड स्वयंसेवकों की तैनाती की जा रही है।

कुल 1250 होमगार्ड स्वयंसेवकों की तैनाती होगी, जिनमें प्रयागराज जनपद से 400, प्रतापगढ़ से 200, कौशांबी, फतेहपुर, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, सुल्तानपुर से 100-100 तथा अमेठी से 50 होमगार्ड शामिल होंगे। ये सभी स्वयंसेवक मेला क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं को हर संभव सहायता प्रदान करने का कार्य करेंगे।

भूमि पूजन कार्यक्रम में रंजीत सिंह, लक्ष्मी शंकर यादव, रंजीत कुमार, राजेश कुमार सरोज सहित विभाग के कई प्रमुख अधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। अधिकारियों ने माघ मेला को सफल बनाने के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य क

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0