Khel Diwas के अंतिम दिन फिट इंडिया जागरूकता रैली और दौड़ प्रतियोगिता आयोजित

आनन्दी मेल सवांददाता
अंबेडकरनगर : राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित खेल कार्यक्रम के आखिरी दिन फिटनेस जागरूकता के लिए साइकिल रैली और बालक-बालिका रेस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन ओलंपिक संघ के जिला सचिव डा हनुमान प्रताप सिंह ने किया,जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की, मुख्य अतिथि त्र्यंबक तिवारी ने खेल विषय पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए वैज्ञानिक ,सामाजिक और तकनीकी रूप से खेल का लाभ बच्चों को बिंदुवार बताया,उन्होंने कहा, "आज के ये खिलाड़ी कल के भारत का भविष्य हैं।"
जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य ने कहा कि 4 दिनों तक चले आयोजनों ने जनपद में खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल बनाया। ओलंपिक संघ के सचिव डॉ. हनुमान प्रताप सिंह ने अभिभावकों से बच्चों को खेलों से जोड़ने की अपील की।
बालक वर्ग में सूरज और बालिका वर्ग में मोहिनी ने मारी बाजी
5 किलोमीटर बालक वर्ग रेस में सौरभ ने प्रथम, सूरज ने द्वितीय, हिमांशु ने तृतीय, दुर्गेश ने चतुर्थ, अकरम ने पंचम और सिद्धांत ने षष्ठम स्थान प्राप्त किया।
वहीं, 3 किलोमीटर बालिका वर्ग रेस में मोहिनी प्रथम, अनामिका द्वितीय, महिमा तृतीय, गायत्री चतुर्थ, अंशिका पंचम और राधिका ने षष्ठम स्थान हासिल किया। सभी विजेताओं को जिला खेल कार्यालय द्वारा आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।
चार दिनों तक रही खेल की धूम खेल निदेशालय और खेल संघ के तत्वावधान में 28 अगस्त से 31 तक विभिन्न खेलो की धूम रही जिसमें 28 अगस्त को जिला हाकी संघ द्वारा बालक बालिका वर्ग की हाकी लीग प्रतियोगिता आयोजित की गई और 29 अगस्त फिट इंडिया शपथ के साथ जिला खेल कार्यालय द्वारा 14 वर्ष बालक हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,
30 अगस्त को जिला हैंडबॉल संघ द्वारा हैंडबॉल लीग का भव्य आयोजन किया गया साथ जिला खेल कार्यालय द्वारा पैदल चाल प्रतियोगिता और रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा 31 अगस्त को 5 किलोमीटर दौड़ बालक और 3 किलोमीटर बालिका वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई साथ ही फिट इंडिया जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई |
What's Your Reaction?






