Ambedkarnagar DM की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति की बैठक

आनन्दी मेल सवांददाता
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किराए पर संचालित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय 25 बेड टांडा अंबेडकर नगर को भूमि आवंटन की कार्यवाही शीघ्र पूरी की जाए। साथ ही चिकित्सालय में स्टाफ की कमी को दूर करने हेतु मांग पत्र भेजने का आदेश दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि जिन चिकित्सालयों को पहले से सरकारी जमीन आवंटित हो चुकी है, उनके निर्माण हेतु एवं 50 बेड का नया चिकित्सालय स्थापित करने के लिए बजट की मांग भेजी जाए। बैठक में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय आलापुर में संचालित योग वैलनेस सेंटर को अन्यत्र स्थानांतरित करने पर भी चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. रंजीत कुमार को निर्देशित किया कि जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए शैक्षणिक संस्थानों में योग शिविर आयोजित कराएं। साथ ही छोटे–छोटे वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित कर आमजन को योग के प्रति जागरूक और लाभान्वित करने का प्रयास करें।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
बैठक का संचालन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. रंजीत कुमार एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री भोलेन्द्र विक्रम शाही ने किया। बैठक में सभी चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






