डॉ.यू एस सिंह को उद्योग व्यापार मंडल दक्षिण इकाई का चेयरमैन बनाए जाने पर जोरदार

कानपुर : बसपा नेता डॉक्टर जितेंद्र कुमार सागर ने डॉक्टर यू एस सिंह को उद्योग व्यापार मंडल दक्षिण इकाई का चेयरमैन बनाए जाने पर किया जोरदार स्वागत आप को बताते चलें जागृति हॉस्पिटल, मंदाकिनी हॉस्पिटल, जागृति आयुर्वेदिक हॉस्पिटल पतारा, के एमडी डॉक्टर यू एस सिंह जी को उद्योग व्यापार मंडल दक्षिण इकाई का अध्यक्ष बनाए जाने पर भरुवा सुमेरपुर स्टेशन रोड हमीरपुर सागर क्लिनिक ओनर एवं बसपा विधानसभा प्रभारी हमीरपुर डॉक्टर जितेंद्र कुमार सागर ने कानपुर जागृति हॉस्पिटल आकर डॉ यू एस सिंह का जोरदार स्वागत किया साथ ही कहा कि यह हमारे लिए बड़ी ही खुशी की बात है कि हमारे बड़े भाई डॉक्टर यू एस सिंह जी को उद्योग व्यापार मंडल में दक्षिणी इकाई का चेयरमैन बनाया गया है और हम कहना चाहते हैं कि जिस तरह डॉक्टर साहब चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं इस तरह अपने संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे वही डॉक्टर यू एस सिंह जी से बात करने पर कहा कि यह हमारे छोटे भाई डॉक्टर जितेंद्र कुमार सागर है और हमीरपुर से आए हैं इनका प्यार स्नेह देखकर हमको बहुत अच्छा लगा यह हमेशा हमारे साथ सुख-दुख में खड़े रहते हैं और हम चाहते हैं यह अपने क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़े और जीते और जो भी सहयोग होगा वह हम करेंगे साथ ही कहा की उद्योग व्यापार मंडल की ओर से व्यापारियों की जो भी समस्याएं होंगी उनका निस्तारण किया जाएगा और संगठन को आगे बढ़ाया जाएगा
What's Your Reaction?






