प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव की बैठक: विकास, राजस्व और कानून व्यवस्था पर जोर
प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अंबेडकरनगर में विकास कार्यों की समीक्षा की, अधिकारियों को जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

अंबेडकरनगर : उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं जनपद अंबेडकरनगर के प्रभारी मंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया, जिसमें जनपद के विकास कार्यों, राजस्व व्यवस्था, तथा कानून व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई।
बैठक की शुरुआत जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री अनुपम सिंह द्वारा जनपद की उपलब्धियों के प्रस्तुतीकरण से हुई। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर अंबेडकरनगर विकास कार्यक्रमों में प्रथम स्थान पर है। ई-ऑफिस संचालन में जनपद पिछले दो महीनों से प्रदेश में सर्वोच्च रैंक पर है। साथ ही, एनआरएलएम योजना में जनपद को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा, आकांक्षी विकासखंड टांडा को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ₹1 करोड़ की प्रोत्साहन धनराशि प्राप्त हुई है।
प्रभारी मंत्री ने योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक विभाग को जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार करना चाहिए ताकि लाभ उठाने के लिए प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजना पहुंचे। उन्होंने कहा, "किसी योजना का सफल क्रियान्वयन केवल रिपोर्टिंग से नहीं, बल्कि जमीनी क्रियान्वयन एवं जन सहभागिता से संभव है।"
बैठक में विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं का भी समाधान करने के लिए अधीक्षण अभियंता (विद्युत) को निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की बिल संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त, स्मार्ट मीटर स्थापना के लक्ष्यों की प्रगति पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया।
मंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी पात्र किसानों को सम्मिलित करने के निर्देश देते हुए पीएम कुसुम योजना का प्रचार-प्रसार करने को कहा। जल जीवन मिशन की सभी परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने और फैमिली आईडी योजना के लक्ष्यों को गंभीरता से लेकर शीघ्र पूरा करने की बात भी की गई।
आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने, 108 व 102 एम्बुलेंस में उपकरणों की कार्यशीलता की मासिक जांच और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम पर निरंतर निगरानी रखने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया।
बैठक के अंत में, जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला ने आश्वस्त किया कि "आपके द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का विकास विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा पूर्ण अनुशासन एवं प्रतिबद्धता के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।"
बैठक में माननीय एमएलसी श्री हरिओम पांडे, माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत श्री श्यामसुंदर वर्मा, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
इस बैठक में जनपद के विकास कार्यों की गहन समीक्षा की गई और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया गया। प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट किया कि शासन "Zero Tolerance" की नीति पर कार्य कर रहा है और सभी अधिकारियों से सकारात्मक संवाद स्थापित करने की अपेक्षा की गई।
What's Your Reaction?






