नशे में टूटी दोस्ती, मामूली विवाद में हुई हत्या – टांडा पुलिस ने किया खुलासा
अम्बेडकरनगर में शराब पीते समय हुए झगड़े में युवक ने दोस्त की हत्या की, आरोपी गिरफ्तार, डंडा बरामद।

अम्बेडकरनगर। जनपद के टांडा कोतवाली क्षेत्र में दो पुराने दोस्तों के बीच मामूली विवाद एक दिल दहला देने वाली हत्या में तब्दील हो गया। शराब के नशे में हुई कहासुनी के बाद एक युवक ने अपने मित्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के 48 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त वस्तु भी बरामद कर ली है।
घटना 25 जून 2025 की दोपहर की है, जब इन्द्रेश कुमार विश्वकर्मा, निवासी रामपुर कलां, अपने पुराने मित्र शकील के साथ काली चौरा के पास बैठकर शराब पी रहा था। इसी बीच शकील ने इन्द्रेश से उसे शराब के ठेके तक छोड़ने को कहा, जिसे इन्द्रेश ने मना कर दिया। बात बढ़ी और दोनों में गाली-गलौज होने लगी। इसी दौरान शकील ने पास में पड़ा यूकेलिप्टस का डंडा उठाकर इन्द्रेश के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह अचेत हो गया।
होश में आने पर, गुस्से में भरे इन्द्रेश ने उसी डंडे से पीछे से शकील पर वार कर दिया। इसके बाद उसने डंडा झाड़ियों में फेंक दिया और खुद को भी बेहोश दिखाने का नाटक करने लगा। परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए पीजीआई लखनऊ पहुंचाया, जहां से शकील को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान 25-26 जुलाई की रात लगभग 2 बजे शकील की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत कोतवाली टांडा पुलिस ने इस मामले में तेज़ी दिखाते हुए 26 जुलाई को सुबह 4:20 बजे इन्द्रेश को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी हत्या के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज लेकर डर के कारण घर लौट आया था। इस घटना ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि नशा और गुस्से का मेल किस तरह इंसान को अपराध के गहरे दलदल में धकेल सकता है।
कोतवाली टांडा पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया है। घटना ने क्षेत्र में शोक और सन्नाटा फैला दिया है।
What's Your Reaction?






