समीक्षा अधिकारी परीक्षा पर डीएम की पैनी नजर, 36 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई परीक्षा

अंबेडकरनगर में समीक्षा अधिकारी परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, सुरक्षा रही चाकचौबंद।

Jul 27, 2025 - 18:51
 0  1
समीक्षा अधिकारी परीक्षा पर डीएम की पैनी नजर, 36 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई परीक्षा
समीक्षा अधिकारी परीक्षा पर डीएम की पैनी नजर

अंबेडकरनगर। समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा का रविवार को जनपद अंबेडकरनगर में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। परीक्षा की निष्पक्षता, पारदर्शिता और सुचारु संचालन सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान रामदेव जनता इंटर कॉलेज, कटेहरी और डॉ. ए.के. पब्लिक स्कूल सहित अन्य केंद्रों के कक्षों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने सुरक्षा प्रबंधन, प्रश्नपत्र वितरण, अभ्यर्थियों की जांच व्यवस्था और सीसीटीवी कंट्रोल रूम की भी समीक्षा की।

उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात समस्त मजिस्ट्रेट सक्रिय रूप से भ्रमणशील रहे और परीक्षा की प्रत्येक गतिविधि पर सतत निगरानी बनाए रखी गई। प्रशासन द्वारा समुचित सुरक्षा व्यवस्था और सतर्क निगरानी के चलते जनपद के सभी 36 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हुई।

पंजीकरण और उपस्थिति की स्थिति के अनुसार, इस परीक्षा में कुल 16,948 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 7,522 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जबकि 9,426 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उपस्थिति दर 44.38% रही।

परीक्षा केंद्रों पर कहीं से भी कोई अवांछनीय घटना की सूचना नहीं मिली, जिससे प्रशासन की तत्परता और समन्वित प्रयासों की सफलता स्पष्ट रूप से सामने आई।

इस आयोजन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि प्रशासनिक मुस्तैदी और समुचित योजना से किसी भी बड़े आयोजन को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0