SBI अध्यक्ष ने सौंपा ₹2 करोड़ का चेक, उत्तर प्रदेश के 40 स्कूल होंगे आधुनिक
SBI ने उत्तर प्रदेश के 40 प्राथमिक स्कूलों के उन्नयन के लिए मुख्यमंत्री को ₹2 करोड़ का CSR चेक सौंपा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योगदान के लिए भारतीय स्टेट बैंक की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विस्तार और प्राथमिक शिक्षा को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने एसबीआई से भविष्य में भी राज्य-प्रायोजित परियोजनाओं में भागीदारी बढ़ाने का आग्रह किया।
इस मौके पर अध्यक्ष श्री शेट्टी ने कहा: "यह योगदान ग्रामीण और कमज़ोर वर्ग के बच्चों को बेहतर शिक्षा, स्वच्छता और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में हमारा छोटा लेकिन सार्थक प्रयास है।"
भारतीय स्टेट बैंक अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यह चेक न केवल वित्तीय सहयोग का प्रतीक है, बल्कि एक समर्पित संस्थागत सोच का भी परिचायक है जो देश के सामाजिक ताने-बाने को सशक्त करने में सहायक बनती है।
इस अवसर पर SBI लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक श्री दीपक कुमार दे भी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त, बैंकिंग सेवाओं को ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों तक पहुँचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश में 27 नई शाखाओं का भी उद्घाटन किया गया, जो राज्य के आर्थिक समावेशन को और मजबूत करेगा।
What's Your Reaction?






