सरस्वती डेंटल कॉलेज में डिजिशक्ति योजना के तहत 101 छात्रों को टैबलेट वितरित

लखनऊ के सरस्वती डेंटल कॉलेज में डिजिशक्ति योजना के अंतर्गत 101 मेधावी छात्रों को मुफ्त टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में विधायक योगेश शुक्ला सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Jul 27, 2025 - 21:24
 0  1
सरस्वती डेंटल कॉलेज में डिजिशक्ति योजना के तहत 101 छात्रों को टैबलेट वितरित

लखनऊ : सरस्वती डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल (SDC&H), लखनऊ ने उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी “डिजिशक्ति” योजना के अंतर्गत मुफ्त टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कॉलेज अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है और NAAC व NIRF से मान्यता प्राप्त प्रमुख संस्थानों में से एक है।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री योगेश शुक्ला, विधायक, बख्शी का तालाब द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उन्होंने 101 मेधावी छात्रों को टैबलेट वितरित किए, जिनमें 79 स्नातक और 22 स्नातकोत्तर विद्यार्थी शामिल थे।

संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती मधु माथुर, चेयरमैन डॉ. रजत माथुर और प्राचार्य डॉ. कुनाल साह के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

अपने उद्बोधन में श्री योगेश शुक्ला ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि डिजिटल सशक्तिकरण आज के युग की आवश्यकता है और इस योजना से छात्रों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जा रहा है।

प्राचार्य डॉ. कुनाल साह ने कहा, “डिजिटल उपकरणों से लैस छात्र आधुनिक शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। यह पहल आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के निर्माण में एक अहम कदम है।” उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे प्रयास छात्रों के नवाचार, आत्मनिर्भरता और करियर विकास को मजबूत करते हैं।

कार्यक्रम में डॉ. कमलेश सिंह (उप-प्राचार्य), कमांडर सुमित घोष (NAAC सलाहकार), डॉ. सुनीरा चंद्रा (पीजी डीन), कर्नल डॉ. अनिल झा (यूजी डीन) सहित सभी विभागाध्यक्ष और फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे। सभी ने इस तकनीकी समावेशन की सराहना की और छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0