गोरखपुर में मैक्स हॉस्पिटल लखनऊ ने शुरू की किडनी ट्रांसप्लांट की विशेष ओपीडी सेवाएं

मैक्स हॉस्पिटल लखनऊ ने गोरखपुर में किडनी ट्रांसप्लांट ओपीडी शुरू की, जिससे मरीजों को मिलेगा स्थानीय परामर्श

Jul 27, 2025 - 21:21
 0  2
गोरखपुर में मैक्स हॉस्पिटल लखनऊ ने शुरू की किडनी ट्रांसप्लांट की विशेष ओपीडी सेवाएं

गोरखपुर : गंभीर किडनी रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। लखनऊ स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने गोरखपुर के तारामंडल क्षेत्र में ऑर्चिड हॉस्पिटल के साथ साझेदारी कर विशेष किडनी ट्रांसप्लांट ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की है। इस सेवा का शुभारंभ डॉ. वेंकटेश थम्मिशेट्टी, एसोसिएट डायरेक्टर और सीनियर नेफ्रोलॉजिस्ट, मैक्स हॉस्पिटल, लखनऊ की उपस्थिति में किया गया।

इस नई पहल के तहत, डॉ. वेंकटेश थम्मिशेट्टी अब प्रत्येक माह के चौथे शनिवार को दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक गोरखपुर में परामर्श देंगे। इसका उद्देश्य गोरखपुर और आसपास के मरीजों को बिना लखनऊ या अन्य महानगरों की यात्रा किए ही विशेषज्ञ किडनी परामर्श प्रदान करना है।

डॉ. वेंकटेश ने कहा, "हमारा उद्देश्य है कि किडनी रोगियों को उनके ही शहर में उन्नत और समर्पित चिकित्सा परामर्श मिले। समय पर जांच, ट्रांसप्लांट से पहले और बाद की देखभाल, और निरंतर विशेषज्ञ मार्गदर्शन — ये सभी मरीज के जीवन की गुणवत्ता सुधारने में सहायक होते हैं।"

उन्होंने आगे बताया कि समय पर परामर्श से क्रॉनिक किडनी डिजीज (CKD) की पहचान और उसका नियंत्रण आसान होता है, जिससे किडनी ट्रांसप्लांट के परिणाम भी बेहतर होते हैं। यह ओपीडी गोरखपुर और पूर्वांचल क्षेत्र के सैकड़ों मरीजों के लिए वरदान साबित हो सकती है।

सेवा की विशेषताएं:

  1. हर महीने नियमित ओपीडी
  2. विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श
  3. ट्रांसप्लांट से पहले की जांच और तैयारियां
  4. ट्रांसप्लांट के बाद फॉलो-अप
  5. मरीजों की यात्रा और खर्च में कमी

डॉ. वेंकटेश ने यह भी बताया कि किडनी को स्वस्थ रखने के लिए संतुलित आहार, कम नमक और चीनी का सेवन, तथा नियमित हल्का व्यायाम बेहद आवश्यक है।

मैक्स हॉस्पिटल, लखनऊ में अब तक कई जटिल किडनी ट्रांसप्लांट मामलों को सफलता पूर्वक संभाला गया है। अस्पताल इंटरवेंशनल और मेडिकल दोनों प्रकार की नेफ्रोलॉजी सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें आधुनिक तकनीक और अनुभवी विशेषज्ञों की टीम शामिल है।

गोरखपुर में इस सुविधा की शुरुआत से न केवल मरीजों को स्थानीय स्तर पर इलाज की सुविधा मिलेगी, बल्कि यह सेवा स्वास्थ्य सेवा के विकेंद्रीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम भी मानी जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0