Prayagraj में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रोमांच, सोरांव ने मारी बाजी
प्रयागराज में हुई जनपद स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 27 टीमों ने भाग लिया, जिसमें सोरांव तहसील ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो वर्गों में जीत हासिल की।

प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह अत्यंत गरिमामय रहा, जिसमें कायस्थ पाठशाला के महामंत्री एस.डी. कौटिल्य मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उनके साथ विशिष्ट अतिथियों में कुलभास्कर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. पी.पी. सिंह, अधिवक्ता सत्यव्रत सहाय, और सूर्यकांत त्रिपाठी निराला भी शामिल थे। उद्घाटन के समय, केपी इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक लोक नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।
इस टूर्नामेंट में कुल 27 टीमों ने हिस्सा लिया, जिससे प्रतियोगिता का रोमांच और भी बढ़ गया। खिलाड़ियों ने हर मैच में जीत के लिए अपना पूरा दमखम लगाया, जिससे दर्शकों को कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
अंडर-19 बालक वर्ग का फाइनल मैच सबसे ज्यादा संघर्षपूर्ण रहा। पहले सेट में सोरांव की टीम ने 15-12 से जीत हासिल की, लेकिन नगर उत्तर की टीम ने दूसरे सेट में 15-10 से वापसी करते हुए मुकाबला बराबर कर दिया। निर्णायक तीसरे सेट में सोरांव ने 15-11 के स्कोर से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की।
इसी तरह, अंडर-14 वर्ग का फाइनल मैच सोरांव और बारा के बीच खेला गया। सोरांव की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 15-12 और 15-13 के स्कोर से लगातार दो सेट जीतकर इस वर्ग का खिताब भी अपने नाम कर लिया। अंडर-17 वर्ग का फाइनल मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया, जिसके बाद सर्वसम्मति से फूलपुर तहसील और करछना तहसील को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।
प्रतियोगिता के समापन और पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह थे। अतिथियों का स्वागत प्रतियोगिता के संयोजक प्रधानाचार्य डॉ. योगेंद्र सिंह ने किया, जबकि पूरे कार्यक्रम का संचालन उमेश खरे ने बखूबी संभाला।
इस मौके पर बुलंद प्रताप राय, बृजेश खरे, अली अहमद, अरुण पांडे, कन्हैया, अरविंद, नितिन, राकेश श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, अश्विनी यादव सहित विभिन्न तहसीलों और संभागों के खेल अध्यापक भी उपस्थित थे। शैलेंद्र पांडे, आदित्य सिंह, आकाश कुशवाहा, निखिल सरोज, सत्य पटेल, नितेश तिवारी, चंद्रजीत यादव, और हर्ष ने रेफरी की भूमिका निभाते हुए सराहनीय कार्य किया।
What's Your Reaction?






