सीवर लाइन बिना बनी सड़क, नंदपुरम में जलभराव से जनता परेशान, ठेकेदार की लापरवाही उजागर

नंदपुरम में बिना सीवर लाइन के बनी सड़क से जलभराव की समस्या, नगर निगम और ठेकेदार की लापरवाही सामने आई

Jul 17, 2025 - 22:02
 0  14
सीवर लाइन बिना बनी सड़क, नंदपुरम में जलभराव से जनता परेशान, ठेकेदार की लापरवाही उजागर
नंदपुरम में जलभराव से जनता परेशान

(रवि प्रकाश यादव)

लखनऊ। राजधानी के फैजुल्लागंज-द्वितीय क्षेत्र के नंदपुरम कॉलोनी में जलभराव की गंभीर समस्या एक बार फिर उजागर हुई है। बिना सीवर लाइन डाले बनाई गई सड़क और नाली अब स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुकी है। बारिश के बाद खाली पड़े प्लाटों और सड़कों पर पानी भरा रहता है, जिससे क्षेत्र में मलेरिया और अन्य जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

यह सड़क 14 फरवरी 2024 को सभासद प्रतिनिधि द्वारा शिलान्यास के बाद बनाई गई थी, लेकिन क्षेत्रवासियों के मुताबिक, इसे जल्दबाज़ी में बिना सीवर लाइन और समुचित जल निकासी व्यवस्था के ही बना दिया गया।

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि नगर निगम और ठेकेदार की मिलीभगत से निर्माण कार्य अधूरा और लापरवाही भरा रहा। नालियां तो बनाई गईं, लेकिन पानी को निकालने के लिए कोई निकासी पाइप या सिस्टम नहीं दिया गया। कई स्थानों पर नालियां टूट चुकी हैं और सड़क में भी दरारें आने लगी हैं।

जन सहयोग के पानी से बनी सड़क अब खुद मुसीबत बन गई है। लोग सवाल कर रहे हैं कि जब सीवर लाइन पास ही नहीं हुई थी, तब सड़क क्यों बना दी गई?

माननीय विधायक ने अगस्त 2023 में आश्वासन दिया था कि सीवर लाइन की स्वीकृति मिल गई है, लेकिन आज तक वह लाइन नहीं बिछी। इसके उलट, सड़क का निर्माण पहले कर दिया गया, जिससे अब न तो सीवर लाइन डाली जा सकती है, न ही पानी की निकासी का कोई रास्ता बचा है।

स्थानीय लोगों ने यह भी सवाल उठाया है कि जब उद्घाटन हुआ था, तब ही जलभराव की समस्या स्पष्ट थी, फिर भी परियोजना को अधूरा क्यों छोड़ा गया? क्या यह जनता की आंखों में धूल झोंकने जैसा नहीं है?

प्रमुख समस्याएं:

  • सीवर लाइन के बिना बनाई गई सड़क
  • जल निकासी का कोई मार्ग नहीं
  • जर्जर नालियां और सड़क में दरारें
  • मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा
  • नंदपुरम के नागरिकों की मांग है कि:
  • तत्काल सीवर लाइन डाली जाए
  • जल निकासी की व्यवस्था की जाए
  • ठेकेदार के खिलाफ जांच कर कार्रवाई हो
  • नगर निगम की जिम्मेदारी तय की जाए

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0