हाईकोर्ट बार चुनाव: कोषाध्यक्ष पद पर ऊष्मा मिश्रा को वरिष्ठ अधिवक्ताओं का मिला समर्थन

प्रयागराज हाईकोर्ट बार चुनाव में ऊष्मा मिश्रा को कोषाध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओं का मिल रहा समर्थन।

Jul 15, 2025 - 20:24
 0  1
हाईकोर्ट बार चुनाव: कोषाध्यक्ष पद पर ऊष्मा मिश्रा को वरिष्ठ अधिवक्ताओं का मिला समर्थन

आनंदी मेल ब्यूरो

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आगामी चुनावों में कोषाध्यक्ष पद की प्रत्याशी वरिष्ठ अधिवक्ता ऊष्मा मिश्रा ने मंगलवार को हाईकोर्ट परिसर में सक्रिय प्रचार अभियान चलाया। उन्होंने अधिवक्ता समुदाय, विशेषकर वरिष्ठ अधिवक्ताओं से समर्थन मांगा और उन्हें भरोसा दिलाया कि अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए वे निरंतर संघर्षरत रहेंगी।

प्रचार के दौरान ऊष्मा मिश्रा का रुख आत्मविश्वास से भरा हुआ था। बार परिसर में उन्होंने कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं से संवाद किया और अपने संकल्पों को साझा करते हुए उन्हें अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। प्रत्याशी ऊष्मा मिश्रा ने कहा, “मैं हमेशा अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर आवाज उठाती रही हूं और भविष्य में भी आपकी उम्मीदों पर खरी उतरने का प्रयास करूंगी।”

सूत्रों की मानें तो इस बार बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पद के लिए ऊष्मा मिश्रा को सबसे सशक्त और लोकप्रिय प्रत्याशी माना जा रहा है। उनके लगातार सक्रिय रहने और अधिवक्ता हितों को प्राथमिकता देने के कारण उन्हें अधिवक्ताओं का गहरा भरोसा प्राप्त हो रहा है।

वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी ऊष्मा मिश्रा की प्रतिबद्धता और कार्यशैली की सराहना करते हुए उन्हें पूर्ण समर्थन देने का भरोसा जताया है। एक वरिष्ठ वकील ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “ऊष्मा जी हमेशा अधिवक्ता हितों की आवाज बनकर खड़ी रही हैं, और हमें विश्वास है कि वे कोषाध्यक्ष पद पर रहकर वित्तीय पारदर्शिता और उत्तरदायित्व का आदर्श स्थापित करेंगी।”

बार एसोसिएशन के चुनाव हर वर्ष अधिवक्ता समाज के लिए नई दिशा और नेतृत्व तय करते हैं। ऐसे में इस बार का चुनाव भी विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कई अधिवक्ता चुनावी माहौल को लेकर सक्रिय हो चुके हैं और अपने-अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि ऊष्मा मिश्रा न केवल महिला अधिवक्ताओं के बीच लोकप्रिय हैं, बल्कि युवा और वरिष्ठ अधिवक्ताओं में भी उनकी एक सशक्त छवि बनी हुई है। कोषाध्यक्ष पद के लिए उनकी उम्मीदवारी से चुनावी मुकाबला रोचक होता जा रहा है।

बार परिसर में प्रचार के दौरान ऊष्मा मिश्रा के साथ कई समर्थक अधिवक्ता भी उपस्थित रहे जिन्होंने उनकी उपलब्धियों और सेवाभाव का उल्लेख करते हुए अधिवक्ताओं से उन्हें जिताने की अपील की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0