यूपी की राजधानी में बरसी राहत की बारिश: किसानों को मिली संजीवनी, सड़कों पर बना रहा जाम

Jul 25, 2025 - 16:45
 0  9
यूपी की राजधानी में बरसी राहत की बारिश: किसानों को मिली संजीवनी, सड़कों पर बना रहा जाम

(यश सैनी)

लखनऊ: भीषण गर्मी और उमस से जूझ रही नवाबी नगरी लखनऊ और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दी है। मौसम के इस बदलाव से जहां आम नागरिकों ने चैन की सांस ली, वहीं लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान लौट आई है।

बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली। कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश ने जलस्तर में सुधार लाने की उम्मीद जगाई है। किसानों के अनुसार यह बारिश धान और अन्य खरीफ फसलों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी।

हालांकि, बारिश के बाद शहर की कई सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। जगह-जगह पानी भरने से गाड़ियों की रफ्तार थम गई और वाहन रेंगते नजर आए।

स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी मौसम यूं ही मेहरबान रहेगा, जिससे न केवल गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि खेती-किसानी को भी मजबूती मिलेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0