शहर कांग्रेस कमेटी (दक्षिणी) की सृजन बैठक में बूथ स्तर पर मजबूती और जनसंघर्ष पर ज़ोर
Lucknow South Congress Srijan meet focuses on booth strengthening and grassroots struggle against civic issues like roads and water.

बैठक में लखनऊ शहर के कांग्रेस संगठन प्रभारी अनिल यादव और शहर कांग्रेस कोऑर्डिनेटर (फ्रंटल) संजीव पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष डॉ. शहजाद आलम ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ नेता रईस अहमद द्वारा किया गया।
बैठक में वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस तभी जमीनी स्तर पर मजबूत हो सकती है, जब उसका संगठन बूथ स्तर तक सक्रिय और संगठित हो। बूथों पर कार्यकर्ताओं की मजबूत तैनाती से ही पार्टी जनता से सीधे संवाद स्थापित कर सकती है और स्थानीय समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रभावी भूमिका निभा सकती है।
शहर अध्यक्ष डॉ. शहजाद आलम ने कहा, "हमारी प्राथमिकता है कि हर बूथ पर सक्रिय और जागरूक कार्यकर्ता हों, जो क्षेत्र की बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर संघर्ष करें। जनता से जुड़ाव तभी बनेगा जब हम उनके साथ खड़े होंगे।"
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि केवल बैठकें और रणनीति बनाना ही पर्याप्त नहीं, बल्कि कांग्रेसजनों को अब तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरने की जरूरत है, ताकि जनता यह महसूस करे कि कांग्रेस उनके मुद्दों के लिए संजीदा है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री राजबहादुर, पूर्व पार्षद के.के. शुक्ला, डॉ. जियाराम वर्मा, नीलम तिवारी, सैयद हसन अब्बास, मनीष जायसवाल, नीलम दीक्षित, प्रज्ञा निगम, डॉ. इरफान अहमद, मोहम्मद शोएब, ममता सक्सेना, आकाश विश्वकर्मा, अनूप सक्सेना, गुड्डू राजपूत, बकर मेहंदी, अलीशा, शशिकांत चौबे समेत दर्जनों वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं ने प्रस्ताव पारित कर यह सुनिश्चित किया कि हर वार्ड और बूथ स्तर पर संगठनात्मक समीक्षा की जाएगी और आगामी महीनों में सदस्यता अभियान को तेज किया जाएगा।
What's Your Reaction?






