बाल निकुंज में कारगिल विजय दिवस पर देशभक्ति गीतों की गूंज

बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी, अलीगंज लखनऊ में कारगिल विजय दिवस पर गायन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विजेता छात्रों को पूर्व DGP विजय कुमार ने किया सम्मानित।

Jul 27, 2025 - 21:26
 0  4
बाल निकुंज में कारगिल विजय दिवस पर देशभक्ति गीतों की गूंज

लखनऊ : बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी, अलीगंज स्थित शिव सहाय सभागार में 26 जुलाई 2025 को "कारगिल विजय दिवस" की स्मृति में अंतर्शाखीय गायन और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। आयोजन का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को जागृत करना और कारगिल के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना था।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री विजय कुमार (IPS), जिन्होंने प्रतिभागियों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र और सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

गायन प्रतियोगिता में पाँच शाखाओं से प्राइमरी और जूनियर सेक्शन के कुल 10 दलों ने भाग लिया और वीर रस से भरपूर गीतों के माध्यम से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
गायन प्रतियोगिता में विजेता इस प्रकार रहे:

🔹 प्राइमरी ग्रुप:

प्रथम: बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल

द्वितीय: बाल निकुंज विद्यालय, अलीगंज

तृतीय: बाल निकुंज इंटर कॉलेज, बॉयज़ विंग

🔹 जूनियर ग्रुप:

प्रथम: पलटन शाखा

द्वितीय: बेलीगारद शाखा

तृतीय: बाल निकुंज गर्ल्स विंग

कार्यक्रम के दूसरे चरण में लोक कला संग्रहालय, लखनऊ के सहयोग से "कारगिल विजय" विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने अपने विचारों से दर्शकों को प्रभावित किया।

भाषण प्रतियोगिता के विजेता:

प्रथम: रिया यादव (पलटन शाखा)

द्वितीय: हिदा फातिमा (गर्ल्स विंग)

तृतीय: देवांश गुप्ता (बॉयज़ विंग)

लोक कला संग्रहालय के प्रभारी डॉ. कृष्ण ओम सिंह एवं सहायक छाया यादव ने विजेताओं को शील्ड व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में संस्थान के प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल, सभी शाखाओं के प्राचार्य, इंचार्जेस और शिक्षकगण उपस्थित रहे। आयोजन ने छात्रों में राष्ट्रप्रेम की भावना को और अधिक गहरा कर दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0