Sree Ram Katha में मातृ शक्ति की महत्ता को विधिवत समझाया

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राघवेन्द्र दुबे भाऊ ने स्मृति शेष सिंगारी देवी को याद किया। इफको आल इंडिया अधिकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि मातृ शक्ति के ज्ञान को जीवन में सादगी, प्रेम और सेवाभाव की मिसाल है। उन्होंने निःस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए परिवार को एकजुट रखा। वे जीवन भर अपने आस-पास के सभी लोगों को अपने अपनत्व में बांधे रहीं ।
कार्यक्रम का संचालन इंदु शेखर ने किया। इस अवसर पर उत्पल राय, सुरेन्द्र तिवारी,अनुराग तिवारी,संजय पांडेय,आर के पाठक,मनोज त्रिपाठी, यसपी सिंह, जे पी मिश्र सहित सैकड़ों लोगों ने स्मृति शेष सिंगारी देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
What's Your Reaction?






