स्कूल बंद, न्याय ठप: फर्स्ट क्रया स्कूल के खिलाफ अभिभावकों व बच्चों का विरोध प्रदर्शन

कानपुर में फर्स्ट क्रया स्कूल की मनमानी के खिलाफ बच्चों व अभिभावकों ने एसीपी को ज्ञापन देकर की सख्त कार्रवाई की मांग

Jul 27, 2025 - 21:02
 0  8
स्कूल बंद, न्याय ठप: फर्स्ट क्रया स्कूल के खिलाफ अभिभावकों व बच्चों का विरोध प्रदर्शन

कानपुर : साकेत नगर स्थित फर्स्ट क्रया स्कूल में अध्ययनरत नन्हें बच्चों के भविष्य पर मंडरा रहे संकट के चलते अभिभावकों और छात्रों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया और बाबूपुरवा एसीपी को ज्ञापन सौंपकर स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान स्कूल के सामने आक्रोशित अभिभावकों ने आरोप लगाया कि 15 दिन पूर्व एक छात्र के साथ महिला शिक्षक द्वारा की गई मारपीट की घटना को गंभीरता से लेने के बजाय स्कूल प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया। जब विरोध हुआ तो प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन अगले ही दिन स्कूल में ताला जड़ दिया गया, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गई।

अभिभावकों का आरोप है कि कई बार स्कूल प्रबंधक से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन न तो किसी ने जवाब दिया और न ही सामने आने की हिम्मत दिखाई। सहज प्रीत सिंह और अंकुर गुप्ता ने कहा कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ और स्कूल की चुप्पी से सभी माता-पिता बेहद चिंतित हैं।

ज्ञापन सौंपने पहुंचे अभिभावकों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए, उनका कहना था कि यदि कानून ही कमजोर होगा, तो न्याय के लिए उन्हें मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ेगा।

इस दौरान केंद्र के प्रभारी ट्विंकल खन्ना, विनय, प्रियंका और वर्षा दीक्षित से बात की गई, लेकिन वहां से भी कोई स्पष्ट और समाधानकारी उत्तर नहीं मिला।

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि स्कूल प्रबंधन बीते 15 दिनों का सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करे, मारपीट के आरोपी शिक्षक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए और जमा की गई फीस अभिभावकों को वापस लौटाई जाए।

अभिभावकों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देने के लिए बाध्य होंगे।

इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शामिल रहे:
आशुतोष मिश्रा, प्रियंका, अपर्णा पांडे, अभय, शिवानी चौधरी, श्वेता, अनुराग मिश्रा, दीपक सिंह, नयन वर्मा, राहुल गुप्ता और अंकुर गुप्ता।

यह मामला न सिर्फ शिक्षा व्यवस्था की अनदेखी को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे अभिभावकों को न्याय के लिए संघर्ष करना पड़ता है, जब बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा दोनों खतरे में हों।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0