लायंस क्लब इंटरनेशनल ने 'राखी रक्षा संदेश' के तहत सैनिकों को भेजी 5100 राखियां और 201 किलो मिठाई

लायंस क्लब इंटरनेशनल ने प्रयागराज में 'राखी रक्षा संदेश' कार्यक्रम के तहत सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए 5100 राखियां और 201 किलो मिठाई भेजी।

Aug 5, 2025 - 21:31
 0  1
लायंस क्लब इंटरनेशनल ने 'राखी रक्षा संदेश' के तहत सैनिकों को भेजी 5100 राखियां और 201 किलो मिठाई
लायंस क्लब इंटरनेशनल ने 'राखी रक्षा संदेश

प्रयागराज : रक्षा बंधन के पावन पर्व से पहले, लायंस क्लब इंटरनेशनल ने प्रयागराज में पत्थर गिरिजा सिविल लाइंस स्थित धरना स्थल पर एक भव्य 'राखी रक्षा संदेश' कार्यक्रम का आयोजन किया। मंडल अध्यक्ष अर्पण धर दुबे के आह्वान पर आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश की सीमाओं पर तैनात वीर सैनिकों के मनोबल को बढ़ाना और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करना था।

इस नेक पहल के तहत, विभिन्न क्लबों और व्यक्तिगत सहयोग से कुल 5100 राखियां और 201 किलोग्राम मिठाई एकत्र की गई। कार्यक्रम के दौरान, प्रयागराज स्थित सेना के कमांडर जनरल के प्रतिनिधि कर्नल विक्रम और उनके साथ आए वीर जवानों को लायंस क्लब की महिला सदस्यों ने राखी बांधी, टीका लगाया और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। इसके बाद, सभी एकत्र की गई राखियां और मिठाई जवानों को सौंप दी गईं, ताकि उन्हें सीमा पर तैनात सैनिकों तक पहुंचाया जा सके।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष डॉ. अर्पण धर दुबे, उपमंडल अध्यक्ष प्रथम लायन उदय चंदानी, उपमंडल अध्यक्ष द्वितीय उमेश कक्कड़ और डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अजय अवस्थी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। इस कार्यक्रम में डॉ. आनंद श्रीवास्तव, उर्मिला श्रीवास्तव, कुंवर बी एम सिंह, मनोज खत्री, लाला भैया, सतीश टंडन, ऋषि सेठी, संजय गुप्ता, धर्मेंद्र मिश्रा, संतोष तिवारी, मुकेश अग्रवाल, हेमा अग्रवाल, ज्योति सेठ, अजीत मेहरोत्रा, एस पी श्रीवास्तव, अनूप सिंह, डॉ. उमा जायसवाल, डॉ. सबिता अग्रवाल, संत कुमार वर्मा, आर के साहू, रीता बीर, पिंटू बीर, राजेंद्र गुप्ता, सुनील गुप्ता, बासु मध्यान, जगमोहन अग्रवाल, राधे मारवाह, वीरेंद्र जायसवाल और सुभाष ठाकुर जैसे कई वरिष्ठ सदस्यों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0