श्रावण कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अधीक्षक सतर्क, व्यवस्थाओं का लिया जमीनी जायजा

SP Ambedkarnagar inspects Kanwar Yatra route, ensures safety and order for upcoming Shravan pilgrimage with on-ground instructions.

Jul 12, 2025 - 21:25
 0  4
श्रावण कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अधीक्षक सतर्क, व्यवस्थाओं का लिया जमीनी जायजा
श्रावण कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अधीक्षक सतर्क, व्यवस्थाओं का लिया जमीनी जायजा

आनन्दी मेल संवाददाता
अम्बेडकरनगर। श्रावण मास का आगमन नजदीक है और इसके साथ ही जिले में कांवड़ यात्रा की तैयारियां भी ज़ोर पकड़ने लगी हैं। इसी कड़ी में जिला पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा एवं व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम सुनिश्चित करने की दिशा में गंभीरता से कदम उठाए जा रहे हैं।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर ने थाना कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र अंतर्गत अन्नावां चौराहा पहुंचकर कांवड़ यात्रा रूट का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्रा मार्ग की विभिन्न व्यवस्थाओं जैसे ट्रैफिक व्यवस्था, पेयजल, सफाई, मेडिकल सुविधा और संभावित भीड़ नियंत्रण की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया।

पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा,
"यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार की बाधा या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूरी कर ली जाएं और संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए।"

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय नागरिकों से भी बातचीत की और क्षेत्रीय सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा एक धार्मिक आस्था का विषय है और इसमें जनता की भूमिका भी अहम होती है। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई जाएगी और चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

इस अवसर पर कोतवाली पुलिस, यातायात विभाग, एसआई स्तर के अधिकारी और अन्य प्रशासनिक कर्मचारी भी मौजूद रहे। संबंधित अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर बैरिकेडिंग, रूट डायवर्जन की पूर्व जानकारी, एंबुलेंस की उपलब्धता और अस्थाई कंट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

श्रावण माह के दौरान कांवड़ यात्रा अंबेडकरनगर जिले से होकर गुजरती है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव को जल अर्पित करने के लिए इस मार्ग से पैदल चलते हैं। ऐसे में ट्रैफिक नियंत्रण, साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधा और सुरक्षा प्रबंधन अत्यंत महत्वपूर्ण बन जाता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0