कानपुर पास्टर्स एसोसिएशन ने नई कार्यकारिणी का किया स्वागत, शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
कानपुर पास्टर्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ। समारोह में सांसद, मेयर और जिलाधिकारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कानपुर: पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की नई कार्यकारिणी के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह शास्त्री भवन, खलासी लाइन में आयोजित किया गया। इस समारोह में एसोसिएशन के नवनियुक्त सदस्यों के साथ-साथ शहर के प्रतिष्ठित चर्चों के पादरी, स्कूल प्रबंधक और कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत क्राइस्ट चर्च के वरिष्ठ पादरी संतोष पाण्डेय की प्रार्थना से हुई, जिसके बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष पादरी संजय अल्विन ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने एसोसिएशन द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला और नव निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और एसोसिएशन की आईडी प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कानपुर नगर के सांसद रमेश अवस्थी और महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने पादरियों को पटुका पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया। समारोह में एक महत्वपूर्ण क्षण तब आया जब कानपुर नगर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सभी 70 पादरियों को देश की एकता, अखंडता और संपूर्ण मानव जाति की भलाई के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में अन्य प्रमुख अतिथियों में विधायक सुरेंद्र मैथानी, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित और शिवराम सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष पवन गुप्ता, विधायक हसन रूमी, श्रीमती नीलम रोमिला सिंह और वरिष्ठ समाज सेवी विजय कपूर भी मौजूद रहे। इसके अलावा, हरविंदर सिंह लार्ड, धनीराम पैंथर, वरिष्ठ सभासद भाजपा नेता नवीन पंडित, और तौफीक अहमद साजिद जैसे प्रतिष्ठित व्यक्ति भी इस समारोह का हिस्सा बने।
स्कूलों के प्रबंधकों में मदर टेरेसा स्कूल के चेयरमैन यशराज साइलस, श्रीमती हैलीना सिंह, मैरी जीजस स्कूल के चेयरमैन नोबल कुमार और फादर के.के. एन्थोनी भी उपस्थित थे। पादरी समुदाय से पादरी विल्सन विक्टर, भाई नोएल जार्ज, भाई चेतन मल, भाई आशीष मैसी, पादरी ई.जे. सिंह, श्रीमती स्वाती प्रकाश, श्रीमती मार्टिन, भाई सोने लाल और पादरी ज्ञान प्रकाश जैसे कई सदस्य मौजूद थे। यह कार्यक्रम कानपुर के धार्मिक और सामाजिक समुदाय के बीच एकता और सहयोग का एक महत्वपूर्ण उदाहरण बन गया।
What's Your Reaction?






