जिला सहकारी bank द्वारा कार्यशाला आयोजित

कानपुर : जे पी एस राठौर सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उ०प्र० शासन लखनऊ द्वारा एम-पैक्स सदस्यता महानिदान 2025 एवं बैंक खाता खोले जाने का महाभियान 2025 जो दिनांक 12 सितम्बर 2025 से 12 अक्टूबर 2025 तक संचालित रहेगा के सम्बन्ध में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में एम-पैक्स सदस्यता महाभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु 10 सितंबर 2025 को जनपद कानपुर देहात की सहकारी समितियों के अध्यक्षी समिति सचियों, जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, कानपुर की शाखाओं को प्रबन्धकों, समस्त विकास खण्डों के सहायक विकास अधिकारी सहकारिता, अपर जिला सहकारी अधिकारी की आवश्यक बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन जिला सहकारी बैंक लिए, कानपुर के अध्यक्ष एस डी सिंह परिहार की अध्यक्षता में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, कानपुर मुख्यालय 30 डी ओ ब्लाक आलू मण्डी किदवई नगर में किया गया।
कार्यशाला बैठक में अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लिमिटेड कानपुर एस डी सिंह परिहार, उपाध्यक्ष रामेन्द्र नाथ सचान, सदस्यता महाभियान प्रभारी कानपुर देहात हर्षवर्धन सिंह, बैंक संचालक के पी सिंह, अनिल सचान, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबनदक सहकारिता जनपदः कानपुर देहात प्रवीण कुमार व सचिव मुख्यकार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक नरेन्द्र कुमार द्वारा समिति अध्यक्षों व सगियों को समिति परिक्षेत्र के कृषकों व अन्य जनों को समिति की सदस्यता ग्रहण करने के लाभ से अवगत कराते हुये सदस्यता अभियान की महत्ता से अवगत कराया गया तथा यह बताया गया कि सदस्यता अभियान के अन्तर्गत मात्र 226 रुपए कृषक से जमा करवाकर समिति का सदस्य बनाने एवं मात्र 2 सौ रुपए से जमा कर बैंक की शाखा में बचत खाता खोला जायेगा।
बैठक में बैंक संचालकगण के साथ-साथ, नरेन्द्र वर्मा सीईओ जिला सहायक बैंक, राहुल यादव जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड कानपुर, प्रवीण कुमार सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता जनपद कानपुर देहात, उपमहाप्रबन्धक मिहिर मिश्र आदि लोग मौजूद रहें।
What's Your Reaction?






