प्रयागराज में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का भव्य समापन

प्रयागराज में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का भव्य समापन हुआ, जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Aug 8, 2025 - 22:01
 0  1
प्रयागराज में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का भव्य समापन
प्रयागराज में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का भव्य समापन

प्रयागराज: प्रयागराज के अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का समापन विविध और भव्य कार्यक्रमों के साथ हुआ। इस अवसर पर विधायक बारा, डॉ. वाचस्पति, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पुलिस विभाग ने राष्ट्रधुन बजाकर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. वाचस्पति ने कहा कि ऐसे शहीद स्थल देशभक्ति की भावना को जागृत करते हैं और हमें देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन के अमर बलिदानियों की शहादत स्थल की माटी चंदन के समान है, जिसे हम सादर नमन करते हैं। उन्होंने यह भी जोर दिया कि हर नागरिक का यह दायित्व है कि वह राष्ट्रीय पर्वों और शहीदों की स्मृति में आयोजित कार्यक्रमों में एकजुट होकर भाग ले।

शहीदों के बलिदान को याद करना हमारी जिम्मेदारी
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने काकोरी के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क जैसा स्थान देशभक्ति की भावना जगाता है। उन्होंने कहा कि आज से 100 साल पहले हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश को आजाद कराने के लिए जो बलिदान दिया, उससे हर व्यक्ति को प्रेरणा लेनी चाहिए। जिलाधिकारी ने शहीद अशफाक उल्ला खां, शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, शहीद रोशन सिंह, शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी, और अन्य सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।

मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने अपने संबोधन में काकोरी ट्रेन एक्शन के महत्व को बताया, जब क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों के कोष को लूटा था ताकि वे स्वतंत्रता संग्राम को जारी रख सकें। समापन समारोह में तिरंगा मेला और प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय अभिलेखागार ने काकोरी ट्रेन एक्शन से संबंधित ऐतिहासिक अभिलेखों और चित्रों को प्रदर्शित किया।

इस अवसर पर सेना के जवानों को सम्मानित किया गया और भारत स्काउट गाइड की बहनों ने उनकी कलाई पर राखी बांधी। प्रियंका सिंह चौहान, प्रीति सिंह और उमेश कनौजिया जैसे कलाकारों ने देशभक्ति से भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भारत स्काउट गाइड, एनसीसी, होमगार्ड विभाग और बाल विकास एवं पुष्टाहार जैसे कई विभागों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0