चाका नैनी के देव स्कूल ने वॉलीबाल में गढ़ा नया इतिहास

प्रयागराज की जूनियर वॉलीबाल प्रतियोगिता में देव पब्लिक स्कूल चाका ने दमदार प्रदर्शन कर चैंपियनशिप अपने नाम की

Jul 14, 2025 - 11:24
 0  2
चाका नैनी के देव स्कूल ने वॉलीबाल में गढ़ा नया इतिहास
चाका नैनी के देव स्कूल ने वॉलीबाल में गढ़ा नया इतिहास

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के खेल निदेशालय और क्षेत्रीय खेल कार्यालय प्रयागराज द्वारा म्योहाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित जिला स्तरीय जूनियर (अंडर-18) बालक वॉलीबाल प्रतियोगिता में देव स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल चाका नैनी ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया।

प्रतियोगिता की शुरुआत एक रोमांचक उद्घाटन मैच से हुई जिसमें न्यायीपुर क्लब ने एसएनपीएस शिवकुटी को 25-21 और 25-19 के अंतर से हराया। टूर्नामेंट में कुल 24 टीमों ने भाग लिया और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में बीएनटी मेजारोड, केबीएम कमलानगर, बीएलपी फूलपुर, स्पोर्ट्स क्लब मऊआइमा, गांधी इंटर कॉलेज पटेलनगर, पतंजलि स्कूल तेलियरगंज, ईश्वर दीन इंटर कॉलेज जसरा, देव पब्लिक स्कूल चाका और स्पोर्टिंग क्लब पडिला जैसी टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले राउंड में जगह बनाई।

मैचों के दौरान निर्णायक की भूमिका में फूलचंद गुप्ता, अल्ताफ अली, मुकेश शुक्ला, संतोष भास्कर, गुलशन हाशमी और आशीष यादव मौजूद रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला वॉलीबाल संघ प्रयागराज के अध्यक्ष प्रभात राय ने फीता काटकर किया।

सेमीफाइनल मुकाबलों में रोमांच अपने चरम पर था। पहले सेमीफाइनल में म्योहाल स्पोर्ट्स हॉस्टल ने ईश्वर दीन इंटर कॉलेज जसरा को सीधे सेटों में 25-17 व 25-19 से हराया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में देव पब्लिक स्कूल चाका ने स्पोर्टिंग क्लब मऊआइमा को 25-22 व 26-24 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल मुकाबला देव पब्लिक स्कूल चाका नैनी और म्योहाल स्पोर्ट्स हॉस्टल के बीच खेला गया। पहले सेट में देव स्कूल ने शानदार प्रदर्शन कर 25-22 से जीत हासिल की। दूसरे सेट में म्योहाल ने वापसी करते हुए 23-25 से मुकाबला बराबर किया। निर्णायक तीसरे सेट में देव स्कूल ने एकतरफा अंदाज़ में 25-10 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

इस महत्वपूर्ण आयोजन में जिला वॉलीबाल संघ के महासचिव आर.पी. शुक्ला, कोषाध्यक्ष के.बी.एल. श्रीवास्तव, भैया राम एडवोकेट, संजय राय, रामनिवास यादव, अनुपम राय, गुलजार यादव और प्रियांशु शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि व खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

देव पब्लिक स्कूल चाका नैनी की यह जीत न केवल स्कूल के लिए गौरव का विषय बनी बल्कि प्रयागराज में उभरते युवा खिलाड़ियों के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत साबित हुई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0