independence day के अवसर पर आयोजित होगा स्वास्थ्य शिविर, योग भगाए रोग 

योग के कठिन आसनों का अभ्यास किया तथा संकल्प लिया

independence day के अवसर पर आयोजित होगा स्वास्थ्य शिविर, योग भगाए रोग 
independence day के अवसर पर आयोजित होगा स्वास्थ्य शिविर, योग भगाए रोग 

आर एल पाण्डेय

लखनऊ। छात्र- छात्राओं ने योग के कठिन आसनों का अभ्यास किया तथा संकल्प लिया कि हम स्वस्थ भारत का निर्माण करेंगे। योग से रोग मुक्त करेंगे और लोगों को संदेश देंगे कि हम लोग योग करें और कराएं। इसी कड़ी में प्रधानाचार्य पूनम ठाकुर ने बच्चों को स्वस्थ रहकर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर योग के द्वारा बच्चों को स्वस्थ रहने के मूल गुण रहस्य समझाएं।

कृष्ण दत्त मिश्रा ने पूरे कैंट छावनी में स्वतंत्रता दिवस पर सभी स्कूलों में शिविर आयोजन शुरू कर दिया है। जश्न ए आजादी के परिवार के सभी सदस्यों ने पूरे लखनऊ में स्वस्थ रहने का बीड़ा उठाया है। बच्चों तक जन-जन तक योग कैसे पहुंचे और एक स्वस्थ भारत का निर्माण कर संकल्प किया। पूरा कार्यक्रम भारतीय आदर्श योग संस्थान परिवार एवं जश्ने आजादी परिवार सम्मिलित है जिसमें खान मैडम और मुरलीधर आहूजा, वामीन खान एवं समस्त जश्न ए आजादी परिवार के लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित हैं।