ओसियन ग्रैंड में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
कानपुर में मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में हजारों लोगों ने निःशुल्क जांच कराकर स्वास्थ्य लाभ उठाया

कानपुर : स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने और समाज को चिकित्सा सुविधाएं सुलभ कराने के उद्देश्य से मारवाड़ी सम्मेलन, कानपुर द्वारा रविवार को ओसियन ग्रैंड होटल, साकेत नगर में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में पारस हेल्थ की विशेषज्ञ टीम का सहयोग रहा। हार्ट सर्जन डॉ. मनोज, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आदित्य नरूला और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति शुक्ला सहित कुल छह अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने दिनभर मरीजों की जांच की और परामर्श दिया। हजारों की संख्या में पहुंचे नागरिकों ने इस शिविर का लाभ उठाया और स्वास्थ्य जांच करवाई।
शिविर का आयोजन अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, महामंत्री प्रदीप केडिया, कोषाध्यक्ष महेंद्र लडिया और कार्यक्रम संयोजक मनोज अग्रवाल की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर में रक्तचाप, हृदय जांच, हड्डी रोग, महिला स्वास्थ्य, डायबिटीज आदि की निःशुल्क जांचें की गईं।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा, "हमारा उद्देश्य सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।" महामंत्री प्रदीप केडिया ने कहा कि इस प्रकार के शिविर अधिक से अधिक संस्थाओं को लगाने चाहिए जिससे जनसामान्य को सरलता से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें।
शिविर में कई प्रमुख पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमें प्रादेशिक अध्यक्ष गोपाल तुलस्यान, महेश कुमार भगत, राजेंद्र अग्रवाल, राजेश महेश्वरी, महिला अध्यक्ष आशा केडिया, महामंत्री मोनिका तुलस्यान, उपाध्यक्ष रंजना लडिया, विनीता अग्रवाल, आनंद मोहन, संजय अग्रवाल आदि प्रमुख रहे।
शिविर के दौरान आए लाभार्थियों ने आयोजकों का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें इतने विशेषज्ञ डॉक्टरों से एक ही स्थान पर जांच कराने का अवसर मिलना अत्यंत सराहनीय प्रयास है।
मारवाड़ी सम्मेलन के इस आयोजन ने न केवल चिकित्सा सेवा प्रदान की, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति चेतना जागृत करने की एक मिसाल भी कायम की।
What's Your Reaction?






