Hapur ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज TSI कामेश सिंह ने पटाखा बुलेट बाइकों को किया सीज

संवाददाता सचिन सिंह
हापुड़ : जनपद हापुड़ के धौलाना ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज कामेश सिंह और उनकी पुलिस टीम ने ऐसे वाहनों पर शिकंजा कसा है जिनकी आवाज से लोग रोड पर चलते हुए भेय खा जाते थे पिछले डेढ़ महीने में दो दर्जन से भी ज्यादा पटाखा बुलेट बाइकों सहित अन्य वाहनों पर कार्रवाई की है।
इतना ही नहीं ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज ने स्टाफ सहित वकीलों की बाइकों को भी नहीं बख्शा ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज कामेश सिंह ने बिना नंबर की वकील का लोंगो लगी मॉडिफाइ साइलेंसर बाइक को रोक लिया बाइक पर सवार व्यक्ति अपने घर में इंस्पेक्टर और एडवोकेट होने का हवाला देते हुए बुलेट को छुड़ाने की बात करने लगा इस पर ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज कामेश सिंह ने कानून सबके लिए बराबर है का हवाला देते हुए करवाई कर दी निष्पक्ष कार्रवाई करने में ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज की सराहना की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार धौलाना क्षेत्र में बिना हेलमेट और मॉडिफा साइलेंसर सहित अन्य वाहनों में प्रेशर होरन की भरमार इतनी ज्यादा थी कि सड़क पर निकलने वाले लोग भय खा जाते थे पिछले डेढ़ महीने में धौलाना क्षेत्र में सेवा दे रहे ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज की जितनी भी प्रशंसा की जाए शायद कम है कई दर्जन वाहनों पर अब तक करवाई हो चुकी है धौलाना क्षेत्र से पटाखा छोड़ने वाली बुलेट बाइक गायब हो चुकी है ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज और उनकी पुलिस टीम की कार्रवाई से हड़कंप।
What's Your Reaction?






