गुरु पूर्णिमा पर नैनी अरेल रेल घाट से शुरू हुई भव्य गंगा आरती

प्रयागराज के अरेल, नैनी में गुरु पूर्णिमा पर गंगा आरती का शुभारंभ हुआ, 1100 दीपों से गंगा तट हुआ आलोकित।

Jul 10, 2025 - 21:58
 0  3
गुरु पूर्णिमा पर नैनी अरेल रेल घाट से शुरू हुई भव्य गंगा आरती
गुरु पूर्णिमा पर नैनी अरेल रेल घाट से शुरू हुई भव्य गंगा आरती

प्रयागराज। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर माँ गंगा सनातन सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा प्रयागराज के अरेल स्थित रेल घाट (सेल्फी प्वाइंट), नैनी में गंगा आरती का भव्य शुभारंभ किया गया। यह आरती अब प्रतिदिन संध्या समय नियमित रूप से आयोजित की जाएगी, जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं से लेकर पर्यटक तक सहभागिता कर सकेंगे।

गंगा आरती के पहले दिन एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें भजन संध्या के माध्यम से भक्तिमय वातावरण सजा। संगीत के इस आध्यात्मिक संगम में स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान गंगा तट को 1100 दीपों से सजाया गया, जिनका समर्पण दीपदान के रूप में माँ गंगा को किया गया। आरती की दिव्यता और दीपों की रौशनी ने समूचे घाट को भक्तिरस से ओतप्रोत कर दिया।

इस अवसर पर मुख्य जजमान के रूप में न्यायमूर्ति ऋचा पाठक एवं विशिष्ट अतिथि योगेश शुक्ल ने विधिवत पूजन कर गंगा आरती की शुरुआत की। गंगा पूजन के पारंपरिक मंत्रोच्चार और वैदिक विधियों ने इस आयोजन को अत्यंत पवित्र और आध्यात्मिक बना दिया।

आरती आयोजन की जिम्मेदारी राज मिश्रा ने ली है, जबकि संयोजन का दायित्व परमार्थ प्राकृतिवेदा के निदेशक डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह और सह-संयोजन शालिनी सिंह परिहार द्वारा निभाया जाएगा। डॉ. सिंह ने जानकारी दी कि यह आरती वाराणसी की प्रसिद्ध गंगा आरती की तर्ज पर आयोजित की जाएगी और वर्षभर लगातार चलेगी।

इस शुभ अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वरिष्ठ भाजपा नेता विजय द्विवेदी, देवेन्द्र प्रताप सिंह, डा. अनिकेत सिंह यादव, संतोष तिवारी, आलोक मालवीय, अभिमन्यु मिश्रा, और आकाश भारद्वाज जैसे सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र की हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

नैनी के रेल घाट पर शुरू हुई यह गंगा आरती न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बनेगी, बल्कि यह प्रयागराज को सांस्कृतिक पर्यटन की नई पहचान भी देगी। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रतिदिन इस आरती में सम्मिलित होकर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करें और नगर की इस नवीन परंपरा को सशक्त बनाएँ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0