विशाल भंडारे के साथ बेबी केयर अस्पताल ने मनाई दूसरी वर्षगांठ

कानपुर में बेबी केयर अस्पताल ने अपनी दूसरी वर्षगांठ पर विशाल भंडारे का आयोजन किया।

Aug 1, 2025 - 21:13
 0  1
विशाल भंडारे के साथ बेबी केयर अस्पताल ने मनाई दूसरी वर्षगांठ

कानपुर (संवाददाता) - पवित्र श्रावण मास के पावन अवसर पर, कल्याणपुर के आवास विकास, केशव पुरम स्थित बेबी केयर अस्पताल ने अपनी दूसरी वर्षगांठ बड़े उत्साह के साथ मनाई। इस शुभ अवसर को यादगार बनाने के लिए अस्पताल के प्रांगण में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं क्षेत्रीय विधायक नीलिमा कटियार ने भंडारे की शुरुआत की, उन्होंने स्वयं प्रसाद वितरित कर इस पुण्य कार्य में अपनी सहभागिता निभाई। इस दौरान अस्पताल के संचालक आदर्श द्विवेदी ने बताया कि बेबी केयर अस्पताल को गौरवपूर्ण दो वर्ष पूरे हो चुके हैं, और इसी खुशी में सावन के पवित्र महीने को चुनकर यह आयोजन किया गया है।

भंडारा दोपहर 1 बजे शुरू हुआ और 'प्रभु की इच्छा' तक चलता रहा, जिससे यह स्पष्ट था कि किसी भी जरूरतमंद को भूखा नहीं जाने दिया जाएगा। इस दौरान, अस्पताल की पूरी टीम, जिसमें चिकित्सक और स्टाफ शामिल थे, ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दिया। सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि आने वाले सभी लोगों को सम्मान के साथ प्रसाद मिले।

भंडारे में आए विशिष्ट अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। सभी ने भोले बाबा के जयकारे लगाए, माथे पर चंदन लगाया और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस आध्यात्मिक और सामाजिक आयोजन से क्षेत्र में एक सकारात्मक और भक्तिमय माहौल बन गया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में अनिल द्विवेदी, विश्वनाथ कटियार, डॉ. एसएस चौहान, रियाज सिद्दीकी, डॉ. एके कृष्णावत, डॉ. सत्यम गुप्ता, डॉ. मनीषा आनंद, सार्थक द्विवेदी, ऋषभ भान सिंह, निखिल चौहान, प्रतीक मिश्रा और अस्पताल के समस्त स्टाफ सदस्य शामिल थे। सभी ने इस आयोजन की सफलता में योगदान दिया और अस्पताल की दूसरी वर्षगांठ के इस अवसर को यादगार बना दिया।

बेबी केयर अस्पताल का यह आयोजन न केवल उनकी सफलता का जश्न था, बल्कि समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और सेवा भाव का भी प्रतीक था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0