विधायक हर्षवर्धन बाजपेई के जन्मदिवस पर भव्य आयोजन, सुंदर कांड पाठ और भजन संध्या से गूंजा प्रयागराज
विधायक हर्षवर्धन बाजपेई के जन्मदिन पर रामबाग में सुंदर कांड पाठ, भजन संध्या व मेडिकल कैंप का आयोजन।

प्रयागराज : भाजपा शहर उत्तरी के विधायक इंजीनियर हर्षवर्धन बाजपेई के जन्मदिवस पर प्रयागराज में जोरदार उल्लास और भक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। रामबाग स्थित विधायक आवास पर सुबह से ही भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि और शुभचिंतक विधायक को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे।
समर्थकों ने विधायक को केक काटकर बधाई दी और उन्हें माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ भेंट किए। इस अवसर को और भी भव्य बनाने के लिए श्री कटरा रामलीला समिति द्वारा सुंदर कांड पाठ, भजन संध्या तथा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।
जैसे ही विधायक हर्षवर्धन बाजपेई रामलीला मैदान पहुंचे, ढोल-नगाड़ों की गूंज और पुष्प वर्षा से उनका भव्य स्वागत किया गया। समर्थकों ने गुब्बारे उड़ाकर और जयकारों के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने जानकारी दी कि इस आयोजन में न केवल भाजपाई बल्कि समाज के हर वर्ग से जुड़े लोगों ने भाग लिया और विधायक को शुभकामनाएं दीं।
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से शामिल रहे: महापौर गणेश केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष वी.के. सिंह, विधायक दीपक पटेल, सुरेंद्र चौधरी, महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रवक्ता राजेश केसरवानी, कुंज बिहारी मिश्रा, वरुण केसरवानी, रमेश पासी, विवेक अग्रवाल, सारिका शर्मा, राजू पाठक, राजेश श्रीवास्तव, प्रमोद मोदी, विवेक मिश्रा, गिरजेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, पार्षद किरन जायसवाल, सुनीता चोपड़ा, आकाश सोनकर, आनंद अग्रवाल, अनुपमा पांडे, मुकेश कसेरा, परमानंद वर्मा, लवकुश केसरवानी, विजय श्रीवास्तव, अजय सिंह, विजय पटेल, सुजीत कुशवाहा, अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल, भरत निषाद, भोले सिंह, अनिल भट्ट, रोहित पप्पू पांडे, शिखा रस्तोगी, आनंद जायसवाल, राबिन साहू, नवाब खान, राजेश गोंड समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता, व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता और क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने विधायक हर्षवर्धन बाजपेई के जनसमर्थन और लोकप्रियता की मजबूत झलक दिखाई, साथ ही धार्मिक वातावरण और सेवा कार्यों से यह जन्मदिवस समारोह प्रेरणादायक बन गया।
What's Your Reaction?






