अपोलोमेडिक्स लखनऊ ने रचा इतिहास: कैंसर इलाज में रोबोटिक सर्जरी से मिला नया आयाम
अपोलोमेडिक्स लखनऊ में पहली बार निप्पल-स्पेयरिंग ब्रेस्ट सर्जरी और RIA-MIND तकनीक से ओरल कैंसर सर्जरी सफल, मरीज़ों को अब नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली।

लखनऊ : अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने कैंसर उपचार में उत्तर भारत में नई मिसाल कायम की है। अब बिना किसी दाग और कम दर्द के रोबोटिक सर्जरी से कैंसर का सटीक इलाज संभव हो गया है। अस्पताल में पहली बार निप्पल-स्पेयरिंग ब्रेस्ट सर्जरी और आरआईए-एमआईएनडी तकनीक से गर्दन की रोबोटिक सर्जरी सफलतापूर्वक की गई।
मरीज़ों को अब दिल्ली-मुंबई नहीं जाना पड़ेगा : अस्पताल के एमडी और सीईओ डॉ. मयंक सोमानी ने बताया कि अब लखनऊ में ही ऐसे उच्च तकनीकी इलाज की सुविधा है जो पहले सिर्फ मेट्रो शहरों में मिलती थी। यह न केवल जीवनरक्षा करता है, बल्कि सर्जरी के बाद मरीज़ की आत्म-छवि और जीवन गुणवत्ता को भी बनाए रखता है।
कैंसर से 'क्योर' के साथ कॉस्मेटिक भी : डॉ. सतीश के. आनंदन के नेतृत्व में 60 वर्षीय महिला की निप्पल-स्पेयरिंग रोबोटिक ब्रेस्ट सर्जरी की गई, जिससे निप्पल और त्वचा सुरक्षित रही। तीन दिन में मरीज़ स्वस्थ होकर घर चली गईं।
गर्दन पर नहीं कोई चीरा – RIA-MIND तकनीक से ओरल कैंसर इलाज : डॉ. अभिमन्यु कड़ापथ्री ने बताया कि गर्दन पर बड़े चीरे की बजाय कॉलरबोन के नीचे छोटे चीरे लगाकर रोबोटिक इंस्ट्रूमेंट्स के ज़रिए लिम्फ नोड्स हटाए गए, जिससे चेहरा और गर्दन दोनों पर कोई निशान नहीं आया।
कोलोरेक्टल और यूरोलॉजिकल कैंसर में भी बेहतरीन परिणाम : डॉ. हर्षित श्रीवास्तव ने रोबोटिक और लैप्रोस्कोपिक सर्जरी से दो कोलोरेक्टल कैंसर मरीज़ों का सफल इलाज किया। कम खून बहाव, कम दर्द और तेज़ रिकवरी इसकी प्रमुख विशेषताएं हैं।
What's Your Reaction?






