"जन-जन के लिए पृथ्वी के कल्याण के लिए" थीम पर  लोहिया भवन में आयुर्वेद विभाग के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन

Sep 23, 2025 - 21:31
 0  3
"जन-जन के लिए पृथ्वी के कल्याण के लिए" थीम पर  लोहिया भवन में आयुर्वेद विभाग के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन

आनन्दी मेल संवाददाता

अम्बेडकर नगर : जनपद में 10वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर "जन-जन के लिए पृथ्वी के कल्याण के लिए" थीम पर  लोहिया भवन अंबेडकर नगर में आयुर्वेद विभाग के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय सदस्य विधान परिषद डॉक्टर हरिओम पांडेय व माननीय विधायक कटेहरी श्री धर्मराज निषाद द्वारा फीता काटकर एवं भगवान धनवंतरी  के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी आलोक उपाध्याय,क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी आदि सहित अन्य आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं नागरिक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर माननीय सदस्य विधान परिषद  डॉ हरिओम पांडेय व माननीय विधायक कटेहरी श्री धर्मराज निषाद द्वारा आयुर्वेद की उपयोगिता एवं उसकी विशेषता पर विस्तार से जानकारी दी गई ।

कार्यक्रम के दौरान लोहिया भवन में चिकित्सा शिविर,प्राकृति परीक्षण,योग शिविर के साथ-साथ औषधीय पौधों के वितरण का शिविर भी लगाया गया। कार्यक्रम में आयुर्वेद के चिकित्सकों द्वारा मोटापा में आयुर्वेदिक आहार-विहार, भ्रामक विज्ञापन, कैंसर रोग में आयुर्वेद की उपयोगिता, सहिंता संवाद में आयुर्वेद स्त्रियों के लिए वरदान आदि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में रजत पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर आज बी0एन0 इंटर कॉलेज में आयोजित आयुर्वेदिक जागरूकता एवं चित्रकला तथा स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इससे पूर्व आज पूर्वाह्न 6:00 बजे "रन फॉर आयुर्वेदा"थीम पर आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली भी निकाली गई।

इसी के साथ ही आज आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयुर्वेद विभाग के सभी चिकित्सालयों पर चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया तथा औषधीय पौधों को वितरित किया गया। साथ ही साथ वृक्षारोपण भी किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0