*महामाया मेडिकल कॉलेज में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जागरूकता रैली*

Sep 10, 2025 - 22:22
 0  1
*महामाया मेडिकल कॉलेज में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जागरूकता रैली*

आनंदी मेल संवाददाता

अंबेडकरनगर : विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, अंबेडकरनगर में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोकने के लिए समाज में सकारात्मक संदेश फैलाना था।रैली का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) मुकेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया।

इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य डॉ. उमेश वर्मा, मानसिक रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अमित गुप्ता, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. बृजेश, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज गुप्ता, फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. संजय सिंह, दंत रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अभिषेक पाण्डेय, एनाटोमी विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार शर्मा, बी.एससी. नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भास्करन, उप-प्राचार्य डॉ. सुमित शर्मा सहित अन्य संकाय सदस्य, छात्र-छात्राएँ और कर्मचारी उपस्थित रहे।।

रैली में प्रतिभागियों ने आत्महत्या रोकथाम, मानसिक स्वास्थ्य और सकारात्मक जीवन दृष्टिकोण पर आधारित स्लोगन और बैनरों के माध्यम से जागरूकता फैलाई।  वक्ताओं ने मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के लक्षण, समय पर परामर्श की आवश्यकता और सहायता के उपायों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन मानसिक रोग विभाग ने किया। अंत में सभी को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और समाज में सकारात्मक सोच बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। यह आयोजन न केवल जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा, बल्कि समाज में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0