आकाश ने लॉन्च किया ANTHE 2025: छात्रों को मिलेगी 250 करोड़ की स्कॉलरशिप
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज ने ANTHE 2025 लॉन्च किया, जिसमें छात्रों को 250 करोड़ की स्कॉलरशिप मिलेगी।

लखनऊ के हजरतगंज स्थित आकाश शाखा में आयोजित एक कार्यक्रम में ANTHE 2025 की घोषणा की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक डी.के. मिश्रा, स्टेट हेड रणधीर सिंह, असिस्टेंट डायरेक्टर बी.एल. प्रसाद और राजन सिंह, रीजनल सेल्स एंड ग्रोथ हेड अमित अवस्थी और ब्रांच हेड अरुण शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
ANTHE 2025 का उद्देश्य कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्रों को प्रेरित करना और सशक्त बनाना है। इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को 250 करोड़ रुपए तक की स्कॉलरशिप (100% तक) मिलेगी, जो आकाश के क्लासरूम, डिजिटल और इन्विक्टस कोर्सेस पर लागू होगी। इसके अलावा, सफल छात्रों को 2.5 करोड़ रुपए तक के कैश अवॉर्ड्स भी दिए जाएंगे।
इस लॉन्च के साथ ही, आकाश ने इन्विक्टस ऐस टेस्ट की भी शुरुआत की है। यह एक स्कॉलरशिप परीक्षा है, जो कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों को आकाश इन्विक्टस जेईई एडवांस्ड प्रिपरेशन प्रोग्राम में प्रवेश दिलाएगी। यह परीक्षा 24 अगस्त, 31 अगस्त और 7 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 100% तक की स्कॉलरशिप और आकर्षक कैश प्राइज मिलेंगे।
एईएसएल के सीईओ और एमडी, श्री दीपक मेहरोत्रा ने कहा, “ANTHE देशभर के छात्रों के लिए एक उम्मीद बन चुका है। पिछले 16 वर्षों में हमने मेधावी छात्रों को उनके सपनों को पूरा करने का मौका दिया है। हमारा मानना है कि हर छात्र में क्रिटिकल थिंकिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग की क्षमता होती है, और ANTHE 2025 इसी सोच को आगे बढ़ा रहा है।”
उन्होंने आगे बताया कि इस साल NEET के टॉप 100 में से 22 और JEE एडवांस्ड 2025 के टॉप 100 में से 10 छात्रों ने अपनी तैयारी ANTHE से ही शुरू की थी।
यह परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन परीक्षा 4 से 12 अक्टूबर 2025 तक होगी, जबकि ऑफलाइन परीक्षा 5 और 12 अक्टूबर 2025 को देश भर के 415 से अधिक आकाश सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी।
ANTHE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। छात्र ऑनलाइन या नजदीकी आकाश सेंटर पर आवेदन कर सकते हैं।
What's Your Reaction?






