डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने फूंका 2027 चुनावी बिगुल

प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कार्यकर्ताओं से 2027 के लिए सजग और सक्रिय होने का आह्वान किया

Jul 13, 2025 - 21:22
 0  1
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने फूंका 2027 चुनावी बिगुल
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने फूंका 2027 चुनावी बिगुल

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को प्रयागराज आगमन के दौरान सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक की। इस दौरान उन्होंने पार्टी के जमीनी सिपाहियों से अपील की कि वे 2027 के विधानसभा चुनाव को लक्ष्य बनाकर सावधान और सजग होकर कार्य करें और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने में कोई कसर न छोड़ें।

डिप्टी सीएम ने कहा कि जिस तरह 2017 में भाजपा ने प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई थी, वैसी ही पुनरावृत्ति 2027 में करनी है। साथ ही 2029 के लोकसभा चुनाव को भी अभी से दृष्टिगत रखते हुए संगठनात्मक तैयारी तेज करने की जरूरत है।

उन्होंने विपक्ष पर करारा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस 'धर्मनिरपेक्षता' और 'समाजवाद' की पुरानी और जर्जर बैसाखियों के सहारे सत्ता में लौटने का सपना देख रही है, जबकि जनता अब असल विकास और राष्ट्रवाद को प्राथमिकता दे रही है। सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “टोपी लाल, नियत काली – यही है उनकी तुष्टिकरण की सोच।”

डिप्टी सीएम ने बिहार चुनाव में एनडीए की संभावित विजय का दावा करते हुए कहा कि राजद जैसी पार्टियां केवल जंगलराज की मानसिकता के सहारे सत्ता की ओर देख रही हैं, लेकिन जनता उन्हें फिर से नकार देगी।

उन्होंने कांवर यात्रा को लेकर भी जनता को सतर्क किया और अपील की कि यदि कोई धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास करे तो सीधे पुलिस को सूचना दें, कानून अपने हाथ में न लें।

प्रयागराज की वायु गुणवत्ता को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दिए गए 100 में से 100 अंक गौरव की बात है, लेकिन इसे बनाए रखने की जिम्मेदारी हर नागरिक की है।

बैठक में नमो ऐप के उपयोग पर भी बल देते हुए कार्यकर्ताओं से कहा गया कि वे इसमें दी गई योजनाओं की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाएं। सार्वजनिक स्थलों पर योजनाओं की चर्चा करें और लोगों को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराएं।

इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया। इससे पहले बम्हरौली एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम के अंत में डिप्टी सीएम ने जनता दर्शन में नागरिकों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0