नैनी के हेमवती नंदन बहुगुणा महाविद्यालय में 'हर घर तिरंगा' अभियान पर संगोष्ठी और डिजिटल प्रदर्शनी का सफल आयोजन

प्रयागराज के हेमवती नंदन बहुगुणा महाविद्यालय में 'हर घर तिरंगा' अभियान पर संगोष्ठी और डिजिटल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

Aug 5, 2025 - 20:33
 0  3
नैनी के हेमवती नंदन बहुगुणा महाविद्यालय में 'हर घर तिरंगा' अभियान पर संगोष्ठी और डिजिटल प्रदर्शनी का सफल आयोजन

(आनंदी मेल ब्यूरो)

प्रयागराज। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रायोजित 'हर घर तिरंगा' अभियान 2025 के तहत, हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नैनी में एक प्रेरणादायक संगोष्ठी और 'डिजिटल प्रदर्शनी' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों के बीच राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और राष्ट्रभक्ति की भावना को और मजबूत करना था।

यह आयोजन सैन्य विज्ञान और गणित विभाग के संयुक्त प्रयासों से सफल हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सैन्य विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. दीपक श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुई, जिन्होंने 'हर घर तिरंगा' अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और बताया कि यह अभियान किस तरह देशवासियों को राष्ट्रीय ध्वज से जोड़ता है।

गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. भावना सिंह ने छात्रों को डिजिटल प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी, जबकि हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर और कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. अर्चना राय ने सभी को डिजिटल प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. मंजू लता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, "राष्ट्रीय ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि हमारी पहचान और एकता का स्रोत है। ऐसे अभियान युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति की भावना को और प्रबल करते हैं।"

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रो. नीतू सिंह, प्रो. सुवर्णा सरकार, प्रो. सविता श्रीवास्तव, डॉ. अवधेश कुमार आर्या, डॉ. हेमलता, डॉ. जयराम त्रिपाठी समेत कई प्राध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में, सैन्य विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. निरुपमा यादव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0