चिराग पासवान की मौजूदगी में 7 अगस्त को दिल्ली में होगी लोजपा (रामविलास) की पूर्वांचल इकाई की बैठक

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की पूर्वांचल इकाई की महत्वपूर्ण बैठक कल दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब में होगी।

Aug 5, 2025 - 21:09
 0  2
चिराग पासवान की मौजूदगी में 7 अगस्त को दिल्ली में होगी लोजपा (रामविलास) की पूर्वांचल इकाई की बैठक

प्रयागराज। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की पूर्वांचल (उत्तर प्रदेश) इकाई 7 अगस्त को नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में एक महत्वपूर्ण कार्यकारिणी बैठक का आयोजन कर रही है। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

यह बैठक पूर्वांचल के पार्टी पदाधिकारियों, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों, प्रदेश व जिला स्तरीय लीगल सेल के अध्यक्षों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण है। इस आयोजन में कार्यकर्ताओं को सीधे तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेताओं से संवाद करने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अपने-अपने क्षेत्र और जिलों से जुड़ी समस्याओं को सीधे प्रस्तुत कर सकेंगे।

बैठक में चिराग पासवान के साथ-साथ कई अन्य प्रमुख नेता भी शामिल होंगे। इनमें राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल खालिद, प्रदेश प्रभारी और सांसद अरुण भारती, सह-प्रदेश प्रभारी और समस्तीपुर की सांसद श्रीमती शांभवी चौधरी, वैशाली की सांसद श्रीमती वीणा देवी, खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा, और पूर्वांचल के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान शामिल हैं।

बैठक के सफल आयोजन के लिए प्रदेश अध्यक्ष (लीगल सेल) एडवोकेट आशीष पासवान ने सभी जिला अध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। यह बैठक आगामी रणनीतियों और पार्टी के विस्तार पर चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0