पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने श्रवण धाम में किया रुद्राक्ष और बेल वृक्ष का रोपण

अम्बेडकरनगर : उत्तर प्रदेश शासन के पूर्व मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने रविवार को अम्बेडकरनगर स्थित पौराणिक और धार्मिक स्थल श्रवण धाम में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उनके साथ जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
श्री मिश्र ने श्रवण धाम परिसर में रुद्राक्ष और बेल के पौधों का रोपण किया, जो धार्मिक और औषधीय दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण माने जाते हैं। इसके बाद उन्होंने तमसा नदी के तट स्थित विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और श्रवण धाम मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन भी किया।
इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे पर्यावरणीय प्रयासों की सराहना की और आमजन से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया।
What's Your Reaction?






