उर्वशी रौतेला ने अनोखी राखी से रचा इतिहास, भाई को बांधी असली चांदी की 'लाबुबू' राखी

उर्वशी रौतेला ने भाई को बांधी असली चांदी की 'लाबुबू' राखी, 1.6 लाख के डिजाइनर आउटफिट में दिखीं, रचा नया इतिहास।

Aug 12, 2025 - 22:01
 0  5
उर्वशी रौतेला ने अनोखी राखी से रचा इतिहास, भाई को बांधी असली चांदी की 'लाबुबू' राखी
उर्वशी रौतेला ने अनोखी राखी से रचा इतिहास, भाई को बांधी असली चांदी की 'लाबुबू' राखी


मुंबई। बॉलीवुड की ग्लैमरस क्वीन उर्वशी रौतेला ने इस साल के रक्षाबंधन को एक यादगार और ऐतिहासिक अंदाज में मनाया। उन्होंने अपने प्यारे भाई यशराज रौतेला को एक साधारण राखी नहीं, बल्कि असली चांदी की बनी हुई 'लाबुबू' राखी बांधकर एक नया रिकॉर्ड बनाया। इस तरह वह ऐसी पहली भारतीय अभिनेत्री बन गई हैं, जिन्होंने इतने अनोखे तरीके से इस पर्व को मनाया।

उर्वशी हमेशा से अपनी भव्यता और अनोखी सेलिब्रेशन के लिए जानी जाती हैं। इस खास मौके पर उनका अंदाज भी बेमिसाल था। उन्होंने न सिर्फ राखी के साथ बल्कि अपने पहनावे से भी सबका ध्यान खींचा। हेतल शाह द्वारा डिजाइन किए गए 'रॉयलियम' ब्रांड के एक शानदार आउटफिट में वह नजर आईं, जिसकी कीमत 1.6 लाख रुपये बताई जा रही है। इस डिजाइनर ड्रेस में उर्वशी बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही थीं, जो भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते के जश्न को और भी खास बना रहा था।

जो राखी उन्होंने अपने भाई को बांधी, वह भी बेहद खास थी। असली चांदी से बनी यह 'लाबुबू' राखी उर्वशी के अनोखे स्टाइल और समकालीन सोच को दर्शाती है। 'लाबुबू' एक लोकप्रिय चरित्र है, जो आज की युवा पीढ़ी के बीच काफी मशहूर है। इस चरित्र को राखी में पिरोकर उर्वशी ने परंपरा और आधुनिकता का एक बेहतरीन संगम पेश किया। यह राखी सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

इस खास पल पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए उर्वशी ने कहा, "मेरे लिए, रक्षाबंधन का मतलब है भाई-बहन के रूप में हमारे बीच के प्यार और सुरक्षा को संजोना। मैं यशराज को कुछ ऐसा देना चाहती थी जो हमारे बंधन की तरह ही सचमुच अनोखा हो, और इसी वजह से मैंने इसे यादगार बनाने की कोशिश की।"

चमकती चांदी की राखी और हाई-फैशन वाले उनके फेस्टिव आउटफिट ने साबित कर दिया कि उर्वशी का रक्षाबंधन उत्सव परंपरा, विलासिता और भाई-बहन के अटूट प्यार का एक शानदार मिश्रण था। एक बार फिर, उन्होंने अपने अनूठे और स्टाइलिश अंदाज से सुर्खियों में जगह बना ली है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0