मृणाल ठाकुर ने बताया कैसे संभाली दो भाषाओं की शूटिंग
मृणाल ठाकुर ने 'सोन ऑफ सरदार 2' और 'डकैत' की शूटिंग में दो भाषाओं का सफल तालमेल किया

#मृणालठाकुर ने हाल ही में अपनी दो फिल्मों 'सोन ऑफ सरदार 2' और 'डकैत' की शूटिंग के दौरान हुए खास अनुभवों को साझा किया है। दोनों ही प्रोजेक्ट अलग-अलग भाषाओं में थे, जिससे उनके लिए तालमेल बनाना चुनौतीपूर्ण था। मृणाल ने बताया कि एक दिन की शूटिंग में सुबह तेलुगू भाषा की लाइनें सीखती थीं, जबकि शाम को पंजाबी संवादों पर काम करती थीं। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता था जैसे उनका एक पैर उत्तर भारत में और दूसरा दक्षिण भारत में हो।
मृणाल ने पंजाबी भाषा की ऊर्जा की भी प्रशंसा की और साझा किया कि इस दौरान उन्होंने कई पंजाबी शब्द भी सीखे। वहीं, 'डकैत' के लिए ढोल बजाने का उनका अनुभव भी खास रहा। मृणाल ने बताया कि ढोल बजाना काफी चुनौतीपूर्ण था और इसे सीखने में उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने उन सभी गुरुओं का धन्यवाद किया जिन्होंने उनकी मदद की और कहा कि अब वे ढोल बजाने वालों के लिए विशेष सम्मान महसूस करती हैं।
'सोन ऑफ सरदार 2' में मृणाल ने राबिया नाम की एक चुलबुली पंजाबी लड़की की भूमिका निभाई है, जिसने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। उनकी संवाद अदायगी, हास्य और अजय देवगन के साथ केमिस्ट्री को खूब सराहा गया है। विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों को भरपूर मनोरंजन का वादा करती है और वर्तमान में सिनेमाघरों में चल रही है।
What's Your Reaction?






